CM ममता बनर्जी ने कहा, देश को बेचना चाहती है भाजपा, जल्द ही गायब हो जाएगें इनके इंजन

CM ममता बनर्जी ने कहा, देश को बेचना चाहती है भाजपा, जल्द ही गायब हो जाएगें इनके इंजन

प्रेषित समय :18:24:04 PM / Mon, Jun 26th, 2023

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मी तेज है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसके बीच ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायतं लगातार प्रचार करने में जुटी हुई हैं. वे आज कूचबिहार पहुंची, जहां पर उन्होने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश को बेचना चाहती है. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुत बुरी तरीके से हार जाएंगे. इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने गठबंधन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

उन्होने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा देश को बेचना चाहती है. उनके डबल इंजन जल्द ही गायब हो जाएंगे. वे राज्य के पंचायत चुनावों में अपना पहला इंजन व 2024 के लोकसभा चुनावों में दूसरा इंजन खो देंगे. इस बार हम यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे कि पंचायतों में कोई भ्रष्टाचार न हो. उन्होंने कहा मुझे जानकारी मिली है कि बीएसएफ के कुछ अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. मतदाताओं को धमका रहे हैं और उन्हें वोट न देने के लिए कह रहे हैं. मैं लोगों से कहूंगी कि वे डरें नहीं और निडर होकर चुनाव में हिस्सा लें. वहीं भाजपा ने भी आरोप लगाया है कि  इस ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे को लेकर चिंता ने तृणमूल सुप्रीमो को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए बाध्य किया है. राज्य में पंचायत चुनाव में प्रचार करने के ममता बनर्जी के निर्णय पर सवाल उठाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रचार करना उनके ममता के राजनीतिक कद के अनुरूप नहीं है. घोष ने कहा कि जब उनकी पार्टी के नेता दावा करते हैं कि वह प्रधानमंत्री पद की संभावित उम्मीदवार हैं तो यह आशा की जाती है कि वह लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में प्रचार करेंगी. लेकिन ऐसा लगता है कि वह इस चुनाव  पंचायत चुनाव के नतीजे को लेकर चिंतित हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विपक्षी एकता की कोशिश को झटका, कांग्रेस के एकमात्र MLA को ममता बनर्जी ने TMC कराया ज्वाइन

Karnataka- सिद्धारमैया के शपथ-ग्रहण में जाएंगे नीतीश कुमार, ममता बनर्जी भेजेंगी प्रतिनिधि

#NitishKumar हमारा उद्देश्य बीजेपी को हीरो से जीरो बनाना है- ममता बनर्जी!

नीतीश-तेजस्वी से मुलाकात के बाद बोलीं ममता बनर्जी, बीजेपी को जीरो बनाना है

एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में किया दावा : देश की सबसे गरीब मुख्यमंत्री हैं ममता बनर्जी