पलपल संवाददाता, ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर स्थित पड़ाव के महलगांव क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब हैदराबाद पुलिस को क्षेत्रीय लोगों ने बदमाश समझकर घेर लिया. इस बात की खबर मिलते ही पहुंची पड़ाव थाना पुलिस ने हालात को सम्हालते हुए आरोपी व हैदराबाद पुलिस को सुरक्षित निकाला और थाना लेकर आ गई.
बताया गया है कि एसआइएस (कैश ट्रांसफर कंपनी) हैदराबाद में कार्यरत इंदरसिंह लोधी 25 लाख रुपए का गबन करके फरार हो गया था. इस मामले में हैदराबाद पुलिस की टीम को खबर मिली कि आरोपी इंदरसिंह ग्वालियर में किराए का मकान लेकर रह रहा है. जिसपर हैदराबाद पुलिस की एक टीम ग्वालियर पहुंच गई और स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना ही आरोपी इंदरसिंह को उसके घर से पकड़ लिया. इसके बाद हैदराबाद पुलिस की टीम जब आरोपी इंदरसिंह को अपनी गाड़ी में जबरन बिठा रही थी तो क्षेत्रीय लोगों को लगा कि बदमाशों द्वारा युवक का अपहरण कर ले जाया जा रहा है. जिसपर लोगों ने चारों ओर से घेर लिया. मामला बिगड़ते देख तत्काल कंट्रोल रुम को फोन किया गया, जिसपर पुलिस की टीम पहुंच गई और मामले को सम्हाल लिया. इसके बाद धोखाधड़ी के आरोपी सहित हैदराबाद पुलिस की टीम को सुरक्षित थाना लेकर आए. हैदराबाद पुलिस ने कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है.
MP के भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत 31 जिलों में बिपरजॉय का असर, भारी बारिश का एलर्ट
MP: भिंड से ग्वालियर जा रही बस में लगी आग, सवारियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई
Rail News : ग्वालियर से इटावा के बीच आसान होगा सफर, 7 मई से शुरू होगी पहली EMU ट्रेन
Railway Time Table: वंदे भारत के चलते ग्वालियर में सात ट्रेनों का समय बदला, और गाडिय़ों का भी बदलेगा