Gujarat: हलोल में दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत, अन्य 5 घायल, मृतक एमपी के हैं निवासी

Gujarat: हलोल में दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत, अन्य 5 घायल, मृतक एमपी के हैं निवासी

प्रेषित समय :19:34:00 PM / Thu, Jun 29th, 2023

हलोल. गुजरात के हलोल स्थित एक औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को भारी बारिश के चलते एक फैक्ट्री की दीवार अस्थायी तंबुओं पर गिर गई. जिसकी वजह से पांच साल से कम उम्र के चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पीडि़त परिवार मध्य प्रदेश के धार जिले का रहने वाला है. दरअसल, यह लोग हलोल तालुका में चंद्रपुरा गांव में स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री के पास एक निर्माण स्थल पर मजदूरी करते हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु सोलंकी ने बताया कि श्रमिकों के परिवार अस्थायी तंबू में रह रहे थे, जो उन्होंने कारखाने की चारदीवारी के पास बनाया था. बारिश के बीच दीवार अचानक ही श्रमिक परिवारों पर गिर गई. उन्होंने बताया कि दीवार गिरने की वजह से कुल 9 लोग घायल हुए थे. जिनमें से पांच साल से कम उम्र के चार बच्चों की मौत हो गई.

वडोदरा अस्पताल किया गया रेफर

घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो महिलाओं और दो बच्चों सहित अन्य पांच को हलोल के एस अस्पताल में शिफ्ट किया गया. हालांकि, बाद में एक अन्य घायल को इलाज के लिए वडोदरा स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया. मृतक बच्चों की पहचान पांच वर्षीय चिरिराम डामोर, चार वर्षीय अभिषेक भूरिया, दो वर्षीय गुनगुन भूरिया और पांच वर्षीय मुस्कान भूरिया के रूप में हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात में मानसून की धमाकेदार एंट्री, 90 से ज्यादा तालुकाओं में जोरदार बारिश शुरू, 5 दिनों तक होगी भारी बारिश

गुजरात पहुंचा चक्रवात बिपरजॉय, सौराष्ट-कच्छ तट पर लैंडफॉल शुरु, तेज हवाओं से कई इलाकों में पेड़ उखड़े, खम्बे गिरे

गुजरात: अहमदाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पति-पत्नी ने सुसाइड करने की कोशिश की

बिहार के बाद अब गुजरात के तापी में गिरा नया बना पुल, बस उद्घाटन का था इंतजार, 15 गांवों पर असर

गुजरात में बिपरजॉय तूफान के बीच कच्छ में भूकंप के झटके, जम्मू-कश्मीर में भी डोली थी धरती