जबलपुर. रेल प्रशासन मानसून के चलते आने वाली रेलगाडिय़ां विलंब से पहुंचने के कारण देर से रवाना किया जा रहा है, अर्थात कुछ रेलगाडिय़ों को दिनांक 29 जून 2023 को री-शेड्यूल किया गया है.
यह है री-शेड्यूल ट्रेन
1- गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वैरावल सोमनाथ एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय दोपहर 14.00 बजे की बजाय अब 7 घण्टे देरी से यानी रात्रि 21.00 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी.
2- गाड़ी संख्या 12854 भोपाल - दुर्ग अमर कंटक एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय 16.00 बजे की बजाय अब 2.30 घण्टे देरी से यानी रात्रि 18.30 बजे भोपाल से गन्तव्य के लिए रवाना होगी.
3- गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापती- जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय 17.40 बजे की बजाय अब 5.20 घण्टे देरी से यानी रात्रि 23.00 बजे रानी कमलापती से गन्तव्य के लिए रवाना होगी.
4- गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर- अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय रात्रि 20.50 बजे की बजाय अब 2 घण्टे देरी से यानी रात्रि 22.50 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Indore: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के प्लेटफार्म तय किये, यहीं से चलेंगी गाडिय़ां
Jabalpur: करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के बीच बालू रेवा पुल खतरे में, कई गाडिय़ां रोकी, कई डायवर्ट