भारी बारिश ने रोकी रेल की रफ्तार, सोमनाथ, अमरकंटक, जनशताब्दी एवं दयोदय री-शेड्यूल, इतने घंटे बाद छूटेंगी

भारी बारिश ने रोकी रेल की रफ्तार, सोमनाथ, अमरकंटक, जनशताब्दी एवं दयोदय री-शेड्यूल, इतने घंटे बाद छूटेंगी

प्रेषित समय :16:55:11 PM / Thu, Jun 29th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन मानसून के चलते आने वाली रेलगाडिय़ां विलंब से पहुंचने के कारण देर से रवाना किया जा रहा है, अर्थात कुछ रेलगाडिय़ों को दिनांक 29 जून 2023 को री-शेड्यूल किया गया है.

यह है री-शेड्यूल ट्रेन

1- गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वैरावल सोमनाथ एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय दोपहर 14.00 बजे की बजाय अब 7 घण्टे देरी से यानी रात्रि 21.00 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी.

2- गाड़ी संख्या 12854 भोपाल - दुर्ग अमर कंटक एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय 16.00 बजे की बजाय अब 2.30 घण्टे देरी से यानी रात्रि 18.30 बजे भोपाल से गन्तव्य के लिए रवाना होगी.

3- गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापती- जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय 17.40 बजे की बजाय अब 5.20 घण्टे देरी से यानी रात्रि 23.00 बजे रानी कमलापती से गन्तव्य के लिए रवाना होगी.

4- गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर- अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय रात्रि 20.50 बजे की बजाय अब 2 घण्टे देरी से यानी रात्रि 22.50 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर : भारी बारिश से सलैया रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक की मिट्टी बही, बीना-कटनी रूट पर ट्रेनें प्रभावित, सुधार कार्य जारी

Indore: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के प्लेटफार्म तय किये, यहीं से चलेंगी गाडिय़ां

Jabalpur: भारी बारिश सेे करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के बीच बालू रेवा पुल खतरे में, कई गाडिय़ां रोकी, कई डायवर्ट

Jabalpur: करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के बीच बालू रेवा पुल खतरे में, कई गाडिय़ां रोकी, कई डायवर्ट

जबलपुर में रेल यात्रियों का हंगामा, घंटों विलंब से चल रही ट्रेन से परेशान होकर ट्रेक पर भीगते पानी में दिया धरना, आरपीएफ ने खदेड़ा