Jabalpur: भारी बारिश सेे करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के बीच बालू रेवा पुल खतरे में, कई गाडिय़ां रोकी, कई डायवर्ट

Jabalpur: भारी बारिश सेे करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के बीच बालू रेवा पुल खतरे में, कई गाडिय़ां रोकी, कई डायवर्ट

प्रेषित समय :18:29:33 PM / Wed, Jun 28th, 2023

जबलपुर. मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. जिसका असर रेल लाइन, पुलों पर भी पड़ रहा है. ऐसी ही एक घटना पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के बीच सामने आयी है, जहां किलोमीटर संख्या 897/21 के निकट बालू रेवा ब्रिज को भारी बारिश से काफी नुकसान पहुंचने की खबर है, जिसके चलते रेलवे ने संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एतियातन इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर व्हाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है तथा कुछ गाडिय़ों को शार्ट टर्मिनेट, ओरिजनेट किया गया है.

 परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिय़ां

दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी होकर चलाया जा रहा है.

आंशिक निरस्त/ओरिजिनेट की जाने वाली गाडिय़ां

 1- दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पर आंशिक निरस्त की गई. ये गाड़ी जबलपुर-इटारसी स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी.

2- दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी- भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से ओरिजिनेट की जायेगी. यानि गाड़ी इटारसी से जबलपुर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी.

 सोमनाथ एक्सप्रेस को पहले पिपरिया में रद्द करने का लिया था निर्णय

रेल प्रशासन ने पहले गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस को पहले पिपरिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया था, बाद में इसे जबलपुर तक लाने का निर्णय लिया गया.

दो रेलगाडिय़ां जबलपुर के बजाए मदनमहल से और मदनमहल तक

1- दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस मदन महल स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी यानि ये गाड़ी मदन महल - इटारसी स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

2- इसी प्रकार दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी - भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस अब जबलपुर के बजाए मदन महल स्टेशन से  ओरिजिनेट की जायेगी. ये गाड़ी  इटारसी -मदन महल स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

वरिष्ठ रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे, भारी बारिश से पुल को नुकसान

रेल सूत्रों के मुताबिक करेली-नरसिंहपुर के बीच बालू रेवा पुल को नियमित जांच में नुकसान होना पाया गया, जिससे खतरा बढऩे की आशंका को ध्यान में रखते हुए तत्काल ही रेल प्रशासन ने एहतियाती उपाय किये. घटना की जानकारी लगते ही जबलपुर से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे गये हैं और इंजीनियरिंग विभाग के साथ सुधार कार्य कराया जा रहा है. पुल को नुकसान पहुंचने का कारण भारी बारिश को बताया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में रेल यात्रियों का हंगामा, घंटों विलंब से चल रही ट्रेन से परेशान होकर ट्रेक पर भीगते पानी में दिया धरना, आरपीएफ ने खदेड़ा

72 Hoorain: सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

पीएम मोदी ने देश को दी 5 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिखाई हरी झंडी

WCREU-AIRF की मांग पर रेलवे बोर्ड ने रनिंग स्टाफ के पदों को क्रिएट करने का अधिकार महाप्रबंधकों को दिया

WCR की 12 जोड़ी रेल गाडिय़ों में इकॉनमी AC3 का एक कोच स्थाई रूप से बढ़ाया जाएगा, यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा

NPS हटाओ: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेल कर्मचारियों ने किया ट्रेनों पर प्रदर्शन

UP-BIHAR जाने वाले रेल यात्री ध्यान दें, पमरे के कटनी से निकलने वाली 6 गाडिय़ों के बदले रूट, दो विलंब से चलेंगी