जबलपुर. घंटों विलंब से चल रही ट्रेन के यात्रियों का आखिरकार बीती देर रात जबलपुर स्टेशन पर सब्क का बांध फूट पड़ा और सैकड़ों यात्रियों ने एक साथ ट्रेक पर उतरकर धरना प्रदर्शन भारी बारिश में करना शुरू कर दिया. बाद में आरपीएफ-जीआरपी हरकत में आयी और समझाइस के बाद भी यात्रियों ने जब ट्रेक से हटने से इंकार किया तो बल प्रयोग कर हटाया गया.
इन दिनों कई ट्रेनें एक दो नहीं बल्कि 10 से 16 घंटे तक लेट चल रही हैं जिससे यात्रियों के सब्र का बांध फूट रहा है ऐसा ही कुछ ट्रेन नंबर 06509 बंगलुरू-दानापुर क्लोन स्पेशल के 9 घंटे 17 मिनट देरी से चलने और जगह जगह रुकने से परेशान इस ट्रेन के यात्रियों ने जमकर हंगामा कर दिया शाम 4.40 की बजाए रात 01.57 पर जबलपुर पहुंचते ही ट्रेन के यात्री नीचे उतर आए और रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया बरसते पानी के बीच यात्री पटरी पर बैठ गए और इस ट्रेन को पहले छोडऩे व कहीं नहीं रोकने की मांग पर अड़ गए
आरपीएफ-जीआरपी ने बल प्रयोग कर पटरी से हटाया गया
हंगामें की खबर पाकर मौके पर आरपीएफ और जीआरपी का बल भी प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंच गया और पटरी पर हंगामा कर रहे यात्रियों पर हल्का बल प्रयोग कर रेल ट्रैक खाली करवाया गया वहीं यात्रियों को समझाइश दी गई और उन्हें वापस ट्रेन में बैठाया गया आश्वासन पाकर यात्री वापस ट्रेन में बैठे जिसके बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना की गई
ये गाडिय़ां भी घंटों विलंब से चल रही, यात्री परेशान
उत्तर की ओर जाने वाली 06509 दानापुर क्लोन स्पेशल 9 घंटे 17 मिनट, 01752 पनवेल रीवा समर स्पेशल सुपरफास्ट 10 घंटे 47 मिनट, 03246 बेंगलुरु-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 17 घंटे 4 मिनट, 11061 एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस 10 घंटे 50 मिनट, 12390 चेन्नई सेंट्रल-गया वीकली 2 घंटे 46 मिनट, 11059 छपरा एक्सप्रेस 1 घंटे 22 मिनट, 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 3 घंटे 42 मिनट देरी से चल रही है इसी तरह दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 09026 दानापुर-वलसाड समर स्पेशल 6 घंटे 30 मिनट देर, 12335 भागलपुर-एलटीटी सुपरफास्ट 3 घंटे 35 मिनट देर, 19046 छपरा सूरत ताप्ती गंगा 3 घंटे 47 मिनट, 06076 दानापुर-चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 3 घंटे 9 मिनट, 12166 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफाास्ट 4 घंटे 56 मिनट देरी से चल रही हैं
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कमलनाथ के भोपाल में पोस्टर लगे तो शिवराजसिंह चौहान के जबलपुर में लगे..!
MP के 8 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, आरेंज अलर्ट जारी, जबलपुर सहित 22 जिलों में यलो अलर्ट
जबलपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप