महाराष्ट्र में सड़क हादसा: सोलापुर में एसयूवी और ट्रक में भीषण टक्कर, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल

महाराष्ट्र में सड़क हादसा: सोलापुर में एसयूवी और ट्रक में भीषण टक्कर, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल

प्रेषित समय :21:41:59 PM / Fri, Jun 30th, 2023

सोलापुर. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई. एक एसयूवी कार की सीमेंट मिक्सर ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इससे 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए. हादसे में हताहत हुए लोग अक्कलकोट के मंदिरों के दर्शन कर लौट रहे थे. यह हादसा सोलापुर जिले में शिरवलवाड़ी के पास हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और एक लड़का शामिल है.

कर्नाटक के रहने वाले थे मृतक

जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे अक्कलकोट तहसील के शिरवलवाड़ी गांव के पास हुई. तीर्थयात्रियों के एक जत्था एसयूवी में सवार होकर कर्नाटक के कलबुर्गी में अलंद गांव लौट रहा था. वे सोलापुर जिले के पंढरपुर और अक्कलकोट के मंदिरों के दर्शन के बाद वापस जा रहे थे, लेकिन सोलापुर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार सीमेंट मिक्सर ट्रक कार से टकरा गया. इस घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पांच महिलाओं और एक लड़के को वहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. जबकि 11 अन्य का इलाज चल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केसीआर 600 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे महाराष्ट्र, शरद पवार ने प्रदर्शन पर जताई चिंता

महाराष्ट्र में इन दिनों चल रही तानाशाही, भ्रष्टाचार-आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र : नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार की ख्वाहिश पर सुप्रिया सुले बोलीं- दादा की सभी इच्छाएं पूरी हों

महाराष्ट्र : महिला एमएलए ने इंजीनियर को बताया नालायक, कैमरे के सामने जड़ा थप्पड़, मचा बवाल

#महाराष्ट्र कमाल का बयान है.... मेंढक कितना भी बड़ा हो, हाथी नहीं बन सकता?

महाराष्ट्र : नितिन गडकरी ने कहा- कांग्रेस में शामिल होने से अच्छा तो कुंआ में कूदकर मर जाऊं, पीएम मोदी की तारीफ