अहमदाबाद. गुजरात में सीजन के औसत 35 इंच के मुकाबले जून में पौने 10 इंच (27.72 प्रतिशत) बारिश हुई है. 1901 के बाद से अब तक जून में हुई पांचवीं सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है. 122 वर्षों में जून में सबसे ज्यादा 12 इंच बारिश 1980 में हुई थी, जबकि सबसे कम केवल 1.7 मिमी बारिश 1923 में दर्ज की गई थी.
वहीं, अच्छी बारिश के कारण एक महीने में जलाशयों में 97966 करोड़ लीटर पानी संग्रहित हुआ है. चक्रवात बिपरजॉय और मानसून की जोरदार शुरुआत के कारण जून में राज्य के जलाशयों की हालत में सुधार हुआ है.
गांधीधाम, मुंद्रा और भुज में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश
कच्छ में सीजन के साढ़े 18 इंच के मुकाबले जून में साढ़े 16 इंच (87.33 प्रतिशत) बारिश हुई है. अंजार, गांधीधाम, मुंद्रा और भुज में सीजन की 100 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
धनेरा में सबसे ज्यादा 61.22% बारिश
उत्तर गुजरात में सीजन के 29 इंच बारिश के मुकाबले जून में 8 इंच (27.65 प्रतिशत) बारिश हुई है. धनेरा में सबसे ज्यादा 61.22 प्रतिशत बारिश के साथ 51 में से 29 तहसीलों में 25 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
9 तहसीलों में 25 प्रतिशत से ज्यादा बारिश
पूर्व-मध्य गुजरात में सीजन के साढ़े 32 इंच के मुकाबले जून में साढ़े 5 इंच (16.59 प्रतिशत) बारिश हुई है. मेमदाबाद में सबसे ज्यादा 45.52% बारिश के साथ 64 में से केवल 9 तहसीलों में 25 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई है.
64 तहसीलों में 25 प्रतिशत से ज्यादा बारिश
सौराष्ट्र में सीजन के 29 इंच के मुकाबले जून में 12 इंच (41.18 प्रतिशत) बारिश हुई है. जामनगर में सबसे ज्यादा 79.58 प्रतिशत बारिश के साथ 80 में से 64 तहसीलों में 25 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
वालोड में सबसे ज्यादा 40.23 प्रतिशत बारिश
दक्षिण गुजरात में सीजन के 60 इंच के मुकाबले जून में साढ़े 12 इंच बारिश हुई है. वालोड में सबसे ज्यादा 40.23 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-IMD का एलर्ट : गुजरात में 2 दिनों में होगी बहुत भारी बारिश, इन राज्यों को भी चेतावनी
राज्यसभा इलेक्शन का ऐलान: गुजरात-गोवा और बंगाल में 24 जुलाई को 10 सीटों पर होंगे चुनाव
गुजरात: अहमदाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पति-पत्नी ने सुसाइड करने की कोशिश की