#MaharashtraPolitics कुछ सियासी सवालों के जवाब 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद मिलेंगे?

#MaharashtraPolitics कुछ सियासी सवालों के जवाब 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद मिलेंगे?

प्रेषित समय :22:34:49 PM / Sun, Jul 2nd, 2023

अभिमनोज. लोकसभा चुनाव 2014 में अच्छे दिन की उम्मीद में जनता ने केंद्र की सरकार बदल दी, तो 2019 में एक मौका और दो के अनुरोध पर जनता ने एक मौका और दे दिया, लेकिन इन 9 वर्षों में जिस तरह की सियासी जोड़तोड़ हुई है, उसे जनता किस तरह से देखती है, यह 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों में साफ होगा?
इन 9 वर्षों में यह स्पष्ट हो गया है कि अब राजनीति में विचारधारा, नैतिकता, ईमानदारी और समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए कोई खास जगह नहीं है, जो जीता वही सिकंदर है?
अब लोकलाज के लिए, दिखावे के लिए भी विचारधारा, नैतिकता और ईमानदारी को कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है, खुलेआम सियासी सौदेबाजी जारी है?
इन हालात में कुछ सियासी सवाल हैं.... 
एक- सत्ता के लिए जो सियासी जोड़तोड़ हो रही है, वह जनता को स्वीकार है?
दो- क्या सत्ता के लिए नेताओं के भ्रष्ट आचरण से जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता है?
तीन- क्या विचारधारा विशेष के लिए वर्षों से समर्पित कार्यकर्ताओं की तपस्या व्यर्थ जाएगी?
चार- क्या बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे वास्तविक मुद्दों पर धनबल, सत्ताबल भारी है?
पांच- क्या देश के आदर्श नेता ऐसे होंगे?
इन सवालों के जवाब शायद 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद ही मिलेंगे!
ताजा.... महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को एक बार फिर बड़ा सियासी नाटक नजर आया, अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की एनसीपी तोड़ दी और दो ददज्रन से ज्यादा विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए, दोपहर ढाई बजे के करीब अजित पवार ने मंत्री पद की शपथ ली और वे दूसरे उपमुख्यमंत्री के तौर पर सरकार में शामिल हुए. उनके साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ, रामराजे निंबालकर, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
यह देखना दिलचस्प होगा कि इस खुल्लमखुल्ला सियासत का असर 2024 के लोकसभा चुनाव में होगा कि नहीं?
Alok Sharma @Aloksharmaaicc
जिन जिन को जान बचानी थी वो सब भाजपा में चले गए....
https://twitter.com/i/status/1675045600872775680
#MaharashtraPolitics  बड़ा सवाल- 2024 में जनता क्या करेगी? मूल भाजपाइयों की उलझनें बढ़ी, कांग्रेस को फायदा!
https://www.palpalindia.com/2023/07/02/Maharashtra-NCP-leader-Ajit-Pawar-oath-as-Deputy-Chief-Minister-CM-Eknath-Shinde-Devendra-Fadnavis-supporting-MLAs-news-in-hindi.html
Srinivas BV @srinivasiyc
ये NCP MLA हसन मुशरिफ है, कुछ दिनों पहले ED ने मुकदमा दर्ज किया था, इनके घर और शुगर फैक्ट्री पर छापेमारी की थी!
आज वाशिंग मशीन में पूरी तरह धूल कर Corruption Free हो चुके है?
क्या ED दोबारा इनके ठिकानों पर छापा मारेगी??
https://twitter.com/i/status/1675450562098372608
Aadesh Rawal @AadeshRawal
सिर्फ़ जानकारी के लिए.... महाराष्ट्र सरकार में शपथ लेने वाले ज्यादातर विधायकों के खिलाफ केंद्र की सरकारी एजेंसियों की जांच चल रही है!
Rofl Gandhi 2.0 @RoflGandhi_
सिद्धांतों की बात तो अब स्कूलों में भी नहीं की जाती, राजनीति का तो फिर क्या ही रोना?
महाराष्ट्र में अजित पवार का भाजपा गठबंधन के साथ जाना सोचा समझा प्लान है, ये पक्का है कि MVA को बहुमत मिला तो CM का चेहरा उद्धव साहब होंगे, इसलिये अजित दादा का उधर कोई चांस नहीं था?
लेकिन.... भाजपा गठबंधन बहुमत की स्थिति में आया तो उनका ये मौका बन सकता है, क्योंकि फडणवीस साहब का दिल्ली से पत्ता कट चुका है और शिंदे साहब का 2-4 सीट से बड़ा वजूद नहीं है!
और.... भाजपा के लिए ये जरूरी था कि MVA को तोड़ा जाये, वर्ना लोकसभा में 10 से नीचे निपट जाती?
Surya Pratap Singh IAS Rtd. @suryapsingh_IAS
वाशिंग मशीन की और भागते नेता.... शपथ लेने वाले अधिकांश मंत्रियों के पीछे एजेंसियां लगीं!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र: समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी आग, 26 यात्रियों की जलकर मौत

महाराष्ट्र में सड़क हादसा: सोलापुर में एसयूवी और ट्रक में भीषण टक्कर, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल

केसीआर 600 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे महाराष्ट्र, शरद पवार ने प्रदर्शन पर जताई चिंता

महाराष्ट्र में इन दिनों चल रही तानाशाही, भ्रष्टाचार-आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र : नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार की ख्वाहिश पर सुप्रिया सुले बोलीं- दादा की सभी इच्छाएं पूरी हों

महाराष्ट्र : महिला एमएलए ने इंजीनियर को बताया नालायक, कैमरे के सामने जड़ा थप्पड़, मचा बवाल

#महाराष्ट्र कमाल का बयान है.... मेंढक कितना भी बड़ा हो, हाथी नहीं बन सकता?