अमरकंटक एक्सप्रेस 6 घंटे रीशेड्यूल, रात 10 बजे भोपाल से चलेगी, जबलपुर तड़के 3.25 बजे आयेगी

अमरकंटक एक्सप्रेस 6 घंटे रीशेड्यूल, रात 10 बजे भोपाल से चलेगी, जबलपुर तड़के 3.25 बजे आयेगी

प्रेषित समय :15:57:57 PM / Tue, Jul 4th, 2023

भोपाल, जबलपुर. पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हो चुके हैं और यह परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. भोपाल-दुर्ग-भोपाल के बीच जबलपुर होकर चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से घंटों लेट रही है, जिसके चलते इसे रीशेड्यूल करना पड़ रहा है. आज मंगलवार 4 जुलाई को भी गाड़ी संख्या 18254 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय से 6 घंटे विलंब से चलाने का निर्णय लिया गया है.

रेल प्रशासन के मुताबिक अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय अपरान्ह 4 बजे से 6 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से रात 10 बजे रवाना होगी.  भोपाल से विलंब से रवाना होने के कारण यह ट्रेन अब 5 जुलाई बुधवार की तड़के 3.25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. असुविधा से बचने के लिए यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या फिर टेलीफोन हेल्पलाइन नंबर 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके ही घर से निकलें.

दुर्ग से आने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस विलंब, इसलिए वापसी में री-शेड्यूल

दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण 4 जुलाई को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 4 बजे से 6 घंटे रीशेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से रात 10 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी 2 कोच में बैग काटकर सोने का हार व कंगन चोरी

Railway: नर्मदा एवं अमरकंटक एक्सप्रेस आज 20 अप्रैल को निरस्त की गई, यात्रियां की बढ़ी परेशानी

Mp News: अमरकंटक रोड पर चका जाम करने पर रसोइया संघ के पदाधिकारियों सहित 9 पर मामला दर्ज

यूपी-बिहार के यात्रियों को फायदा : रेलवे ने 22 स्पेशल समर ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई

Indore: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के प्लेटफार्म तय किये, यहीं से चलेंगी गाडिय़ां

पीएम मोदी ने देश को दी 5 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिखाई हरी झंडी

जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: इसके शेड्यूल, किराये पर उठ रहे सवाल, राजधानी के लिए 7 ट्रेनों की सुविधा पहले से