Railway: ताम्बरम-धनबाद-ताम्बरम के मध्य जबलपुर होकर चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

Railway: ताम्बरम-धनबाद-ताम्बरम के मध्य जबलपुर होकर चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :19:47:54 PM / Wed, Jul 5th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 06077/06078 ताम्बरम-धनबाद-ताम्बरम के मध्य 01-01 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना के स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 06077 ताम्बरम-धनबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.07.2023 (शुक्रवार) को ताम्बरम स्टेशन से 22.00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन (रविवार को) इटारसी 09.10 बजे, पिपरिया 10.13 बजे, गाडरवारा 10.48 बजे, नरसिंहपुर 11.18 बजे, जबलपुर 12.50 बजे, कटनी 14.15 बजे, मैहर 15.15 बजे, सतना 15.35 बजे होते हुए चौथे दिन (सोमवार को) 05.30 बजे धनबाद स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06078 धनबाद-ताम्बरम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 11.07.2023 (मंगलवार) को धनबाद स्टेशन से 15.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 03.05 बजे, मैहर 03.30 बजे, कटनी 04.30 बजे, जबलपुर 06:00 बजे, नरसिंहपुर 07.18 बजे, गाडरवारा 07.48 बजे,  पिपरिया 08.18 बजे, इटारसी 10.00 बजे और तीसरे दिन (गुरुवार को) 22.00  बजे ताम्बरम स्टेशन पहुँचेगी.

कोच कंपोजीशन-  इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में चेन्नई एग्मोर, सुल्लूरपेटा, नेल्लोर, ओंगोल, तेनाली जंक्शन, गुंटूर जंक्शन, मिरियालगुड़ा, नालगोंडा, सिकंदराबाद, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, मुदखेड़, हुजूर साहिब नांदेड़, पूर्णा जंक्शन, हिंगोली, वाशिम, अकोला जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑनसोन, गया, कोडरमा एवं एनएससी बोस जंक्शन गोमोह स्टेशनों पर रुकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

OPS को लेकर कर्मचारियों में उबाल, 10 अगस्त को रेलवे सहित लाखों एम्पलाइज करेंगे संसद का घेराव, पमरे से 10 हजार लोग जा रहे

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की बढ़ोतरी, घरेलू गैस में कोई बदलाव नहीं

WCREU महामंत्री मुकेश गालव का ILO के जेनेवा सम्मेलन से लौटने पर प्रथम जबलपुर प्रवास पर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत

Rail News: कानपुर-रेलखंड के बीच ब्लाक, भोपाल-लखनऊ गरीब रथ सहित कई ट्रेनों होंगी प्रभावित

लॉर्ड्स टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए चाहिए 257 रन

यूपी-बिहार के यात्रियों को फायदा : रेलवे ने 22 स्पेशल समर ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई