जबलपुर. इंटनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (आईएलओ) के जेनेवा में पिछले दिनों आयोजित अधिवेशन में सफलतापूर्वक भाग लेकर प्रथम प्रवास पर जबलपुर आने पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू के महामंत्री काम. मुकेश गालव का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर यूनियन जिंदाबाद, कामरेड मुकेश गालव जिंदाबाद के नारे लगते रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में यूनियन, एचएमएस के पदाधिकारी मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव, एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी व डबलूसीआरईयू की महामंत्री मुकेश गालव स्विट्जरलैंड के जिनेवा में इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन की 111वीं अंतरराष्ट्रीय लेबर कांफ्रेंस में सफलतापूर्वक शिरकत कर आज 3 जुलाई सोमवार को दयोदय एक्सप्रेस से जबलपुर आगमन हुआ, जहां पर यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, यूनियन जबलपुर मंडल की पूरी टीम के अलावा हिंद मजदूर सभा मध्य प्रदेश के महामंत्री नवीन लिटोरिया द्वारा कॉम मुकेश गालव का जोरदार स्वागत किया गया.
कर्मचारियों की एकता जरूरी: काम. गालव
इस दौरान रेल कर्मचारियों, यूनियन पदाधिकारियों के भव्य स्वागत से अभिभूत काम. मुकेश गालव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आईएलओ अधिवेशन में हुए निर्णय की जानकारी दी और कहा कि जिस प्रकार भारत सरकार लगातार नये लेबर लॉ लागू करके कर्मचारियों के शोषण का अधिकार उद्योगपतियों के हाथों में दे रही हैं. उससे निपटने का एकमात्र तरीका कर्मचारियों की एकता है. रेलवे में भी निजीकरण, निगमीकरण के काम को बढ़ावा दिया जा रहा है. एआईआरएफ व डबलूसीआरईयू लगातार जोरशोर से इसका विरोध कर रही है. आने वाले समय में कर्मचारियों की एकता से ही इन सबसे निर्णायक ढंग से निपटा जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वंदे भारत ट्रेन: अपने पहले सफर पर निकली, जबलपुर से 184 यात्रियों ने लिया ट्रेन का आनंद