नई दिल्ली. बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज शुक्रवार 2 जून को घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 118 अंक मजबूत होकर 62,547 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 46 अंकों की तेजी रही. ये 18,534 के लेवल पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही.
आज बाजार में तकरीबन हर सेक्टर में बढ़त देखने को मिली. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, रियल्टी और फार्मा सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 1.42 प्रतिशत रियल्टी इंडेक्स और मेटल 1.22 प्रतिशत चढ़ा. आज के कारोबार में केवल आईटी इंडेक्स में 0.40 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस में 0.67 प्रतिशत की गिरावट रही.
सरकार कोल इंडिया में 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही
कोल इंडिया का ओएफएस आज से रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है. ओएफएस के जरिए सरकार कोल इंडिया में अपनी 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 225 रुपए रखा गया है, जिस पर निवेशक शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं. कोल इंडिया का शेयर आज करीब 0.11 प्रतिशत बढ़कर 230.60 रुपए पर बंद हुआ. कल इसमें 4.66 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
कल बाजार में 193 अंकों की गिरावट रही थी
महीने के पहले दिन यानी 1 जून को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 193 अंकों की गिरावट के साथ 62,428 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 46 अंकों की गिरावट रही. ये 18,487 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही. निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल और डिविस लैब टॉप गेनर्स रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 346 अंक तो निफ्टी में 99 अंक नीचे हुआ बंद
सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 62,846 पर बंद, भारत का शेयर बाजार 5वां सबसे बड़ा मार्केट बना
शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 62,345 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 23 में बढ़त
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 60,300 पर बंद, निफ्टी में भी तेजी
अप्रैल के महीने में शेयर बाजार में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे
Leave a Reply