पलपल संवाददाता, जबलपुर.एमपी के जबलपुर में वन विभाग ने ग्राम बरखेड़ा सहजपुर में कार में 200 किलो चंदन की लकड़ी ला रहे दो तस्करों को पकड़ा है. उक्त कार सवार दोनों तस्कर गोटेगांव की ओर से लकड़ी की खेप लेकर आ रहे थे.
सूत्रों के अनुसार गोटेगांव से मारुति कार में करीब 200 किलो चंदन की लकड़ी लोड कर दो तस्कर जबलपुर के लिए रवाना हुए. इस बात खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने बरखेड़ा सहजपुर के पास घेराबंदी कर दी. जैसे ही बिना नम्बर की कार आते दिखाई दी तो अधिकारियों ने हाथ देकर रोका, जिसपर कार सवार तस्करों ने गति तेज कर दी. अधिकारियों ने पीछा करते हुए कार को आगे जाकर रोक लिया. दोनों तस्करों को पकड़कर कार की तलाशी ली तो उसमें से बोरियों में भरी चंदन की लकड़ी मिली है. अधिकारियों की टीम ने पकड़े गए दोनों तस्करों से लकड़ी के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है कि उक्त लकड़ी कहां से ला रहे है. जबलपुर में कहां पर सप्लाई करने वाले थे. गौरतलब है कि लम्बे समय बाद जबलपुर वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-IMD का एलर्ट: मानसून फिर सक्रिय, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर सहित कई जिलों में भारी वर्षा होगी
जबलपुर से चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रालियां दमोह में छिपाकर रखी गई थी, तीन गिरफ्तार
MP: जबलपुर सहित 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने की संभावना