छात्रावास की छत से गिरी मेडिकल छात्रा की मौत, कटनी से आकर कर रही थी पढ़ाई..!

छात्रावास की छत से गिरी मेडिकल छात्रा की मौत, कटनी से आकर कर रही थी पढ़ाई..!

प्रेषित समय :18:45:29 PM / Mon, Jul 10th, 2023

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित भंवरकुआं क्षेत्र में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा अनामिका पटेल की छात्रावास की छत से गिरने से मौत हो गई. अनामिका छात्रावास की तीसरी मंजिल स्थित छत पर टहल रही थी. उस वक्त यह हादसा हुआ है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस के अनुसार कटनी निवासी ओमप्रकाश पटेल की बेटी अनामिका उम्र २२ वर्ष इंदौर के भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित नेहा छात्रावास में रहकर करीब एक वर्ष से मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी. रविवार को रात भोजन करने के बाद वह हॉस्टल की तीसरी मंजिल स्थित छत पर पहुंच गई. जहां पर मोबाइल फोन पर बात करते हुए इधर से उधर टहल रही थी. इस दौरान अनामिका को चक्कर आया और वह छत से नीचे गिर गया. छात्रा अनामिका को गिरते देख अन्य छात्राओं में चीख पुकार मच गई. अनामिका को गंभीर हालत में जुपिटर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर पुलिस को अपने बयान में कहा कि वह  छत पर टहल रही थी, इस दौरान चक्कर आने के कारण गिर गई. डाक्टरों की टीम छात्रा अनामिका के इलाज में जुटी रही. आज सुबह अनामिका की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिग्विजय गुट का इंदौर पर कब्जा, सुरजीतसिंह चड्डा कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने

30 प्रतिशत घट सकता है वंदे भारत ट्रेनों का किराया, भोपाल-जबलपुर, इंदौर भोपाल रुट पर मिल रहे 29 प्रतिशत यात्री

एमपी के इंदौर में जुलूस, रैली, धरना, प्रदर्शन पर 25 अगस्त तक प्रतिबंध, कांवड़ यात्रा रहेगी अप्रभावी

एमपी के इंदौर को नहीं मिला वल्र्ड कप का मैच, जारी हुआ पूरा शेड्यूल

Vande Bharat: संभावित शेड्यूल यहां देखें, एक ही ट्रेन दौड़ेगी इंदौर से जबलपुर तक, भोपाल में चेंज होगा नंबर