नई दिल्ली. दिल्ली में भारी बारिश से बहुत तबाही हुई है. इसका प्रभाव भारतीय रेलवे पर भी पड़ा है. बारिश के चलते लगभग दो दर्जन ट्रेनें रद्द हो गई हैं. इससे आर्थिक नुकसान बहुत हुआ है. इसके साथ ही रेल पटरियों पर पानी जमा होने से और खंभे उखडऩे से भारी नुकसान हुआ है. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कहा कि खराब मौसम के चलते दिल्ली-अंबाला मार्ग पर चलने वाली करीब 24 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
श्री चौधुरी ने कहा कि अभी आर्थिक नुकसान का अनुमान देना संभव नहीं है. करीब दो दर्जन ट्रेनें रद्द हुई हैं, कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. साथ ही भारी बारिश से रेलवे ट्रैक और खंभे को काफी नुकसान पहुंचा है. इसका अभी अनुमान लगाना काफी मुश्किल है.
नदियों में जलस्तर बढऩे से बाढ़ का संकट आ गया है. इसी को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली और अंबाला के बीच चलने वाली ट्रेन को कैंसल कर दिया है. जिससे कोई बड़ी क्षति न हो. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है. उन्होंने दिल्ली-अंबाला के बीच कुल 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. हालांकि, ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-7 राज्यों में बारिश से हाहाकार: बाढ़-लैंडस्लाइड से 56 मौतें, दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराया
पाकिस्तान में भारी बारिश का तांडव, 76 लोगों की मौत, 133 घायल, कई जिलों में अफरातफरी
हिमाचल में बारिश से हाहाकार, ब्यास नदी में बह गया पुल, मनाली लेह हाईवे बंद
दिल्ली में भारी बारिश: 20 सालों का रिकॉर्ड टूटा , 24 घंटे में 15 मकान जमींदोज, 1 की मौत