पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरगी रोड पर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 18 किलो गांजा बरामद किया है. दोनों युवक सिवनी से गांजा लेकर जबलपुर में बेचने के लिए आ रहे थे. पुलिस को पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उक्त गांजा उन्होने उड़ीसा से खरीदा है, जिसे बेचने वे जबलपुर आ रहे थे.
पुलिस के अनुसार शिवा बेन उर्फ रोहित पिता राजेन्द्र बेन उम्र 22 वर्ष व सोनू पिता जयसिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी परसवाड़ा कालोनी धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर ने उड़ीसा से 18 किलो गांजा खरीदा. जिसे लेक र वे सिवनी पहुंचे. सिवनी में रुकने के बाद दोनों तस्कर जबलपुर के लिए रवाना हुए. इस बात की खबर मिलते ही बरगी व क्राइम ब्रांच की टीम ने बरगी तिराहा पर घेराबंदी कर दी. दोनों तस्करों ने पुलिस को देखा तो भाग निकले, पुलिस ने दोनों को पीछा करते हुए पकड़ लिया, जिनके पिठ्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें करीब 18 किलो गांजा पैकेटों में रखा मिला. पुलिस ने गांजा बरामद करते हुए पूछताछ की तो दोनों ने उड़ीसा से गांजा लेकर आना बताया. बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है. पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है कि उक्त गांजा जबलपुर में किसे बेचने के लिए लाए थे. कहां-कहां सप्लाई करना थी. दोनों तस्करों को पकडऩे में एएसआई आरके मिश्रा, आरक्षक अभिषेक, कृपाराम, क्राइम ब्रांच के एएसआई धनन्जयसिंह, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम, हरीराम जंघेला, वीरेन्द्र ंिसंह व राजेश की सराहनीय भूमिका रही.
जबलपुर सहित तीन कलेक्टर, एक संभागायुक्त की सीएम से शिकायत, भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा
रेल यात्रियों की इस गल्ती से जबलपुर मंडल बना करोड़़पति, यह है पूरा मामला
MP: जबलपुर सहित 23 जिलों में होगी भारी बारिश, दो दिन का अलर्ट जारी