ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. ठाणे पुलिस ने कहा कि एक कंटेनर ट्रक ने एक जीप को टक्कर मार दी, जिससे छह छात्रों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा मुंबई-नासिक हाईवे पर हुआ.
पुलिस ने बताया कि ठाणे जिले के खडवली फाटा के पास सड़क पार करने की कोशिश कर रही एक जीप को तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
खबरों के मुताबिक, ठाणे जिले के पडघे से कुछ छात्र जीप में सवार होकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे. जीप खडवली फाटा के पास सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने जीप को टक्कर मार दी. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जल्दीबाजी ने छात्रों की ली जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र पडघे से ट्रेन पकडऩे के लिए एक जीप में यात्रा कर रहे थे. जीप के ड्राइवर ने ट्रेन छूटने से बचने के लिए जीप की रफ्तार तेज कर दी. इसी जल्दबाजी ने उनकी जान ले ली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप करीब 60 फीट दूर जा गिरी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#महाराष्ट्र सियासी जोड़-तोड़! सत्ता तो करीब आ रही है, लेकिन.... क्या जनता दूर जा रही है?