नई दिल्ली. विपक्षी पार्टियों की बेंगलुरू में बुलाई मीटिंग खत्म हो चुकी है. उधर, एनडीए की 38 दलों की मीटिंग मंगलवार को शुरू हुई. पीएम मोदी मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं. मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी की अगवानी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई प्रमुख नेताओं ने की है. प्रधानमंत्री के मीटिंग हॉल में पहुंचने पर सभी दलों के प्रमुखों ने फूलों की विशालकाय माला पहनाकर स्वागत किया.
बिहार के तीन दल इस बार एनडीए का हिस्सा बनकर पहुंचे हैं. पिछली बार पटना में विपक्षी मीटिंग में शामिल हुए प्रफुल्ल पटेल भी एनडीए की मीटिंग में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ पहुंचे हैं.
पीएम मोदी के कार्यकाल का 9 साल पूरे होने पर बुलाई गई मीटिंग
एनडीए की यह मीटिंग, प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरे होने पर बुलाई गई है. इस मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जानी है. एनडीए आगामी लोकसभा चुनाव के पहले अपने कुनबे को बढ़ा रहा है.
कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिल्ली में पीएम मोदी की अगुवाई वाली एनडीए मीटिंग पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर अचानक एनडीए की याद कैसे आ गई. पटना की मीटिंग के बाद ही भारतीय जनता पार्टी अब एनडीए का राग अलापने लगी है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी और बीजेपी को इस बार समर्थन नहीं मिलने वाला है. यही वजह है कि वे एनडीए को संगठित करने के बारे में सोच रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट ने एलजी और केजरीवाल को दी यह नसीहत, दिल्ली अध्यादेश पर मानसून सत्र में बिल लाएगी सरकार
भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना के पास लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला
दिल्ली सरकार का बड़ा निर्णय : हर बाढ़-पीडि़त परिवारों को मिलेगी 10 हजार की सहायता राशि
दिल्ली के इस क्लब की लिफ्ट में 10 घंटे तक फंसे रहे 10 लोग, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला
सिर्फ 80 रुपये में मिलेगा 1 किलो टमाटर, सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में सब्सिडी दरों को घटाया