नई दिल्ली. दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन इलाके में एक क्लब की लिफ्ट में 10 लोग करीब 10 घंटे तक फंसे रहे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने सभी 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. रविवार सुबह 6.40 बजे फायर डिपार्टमेंट को कॉल मिली कि साउथ एक्स के एक क्लब की लिफ्ट में कुछ लोग फंसे हुए हैं.
अग्निशमन विभाग ने सूचना के बाद तुरंत दमकल गाडिय़ों और बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेजा. घटना स्थल पर पहुंची टीम ने अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए इमारत की खिड़की के शीशे तोड़ दिए और सभी 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. बचाए गए लोगों में 5 पुरुष और पांच महिलाएं थीं.
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि साउथ एक्स से क्लब से आ रहे लिफ्ट में 10 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर दमकल टीम ने सीढ़ी का इस्तेमाल किया और पहली मंजिल तक पहुंची. इसके बाद अग्निशमन अधिकारियों ने खिड़की का शीशा तोड़ा और सभी को लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकाला. फंसे हुए लोगों में खासकर महिलाएं काफी डरी हुई थीं. रेस्क्यू के बाद सभी को उनके घर भेज दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस क्लब की ये घटना है, वह देर रात तक खुला रहता है. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस अब इस बात की जांच करेगी कि क्लब के पास देर रात तक संचालन का लाइसेंस है या नहीं. देर रात पार्टी का आनंद लेने के बाद ये लोग लिफ्ट में फंस गए थे. शुरुआत में उन्होंने चाबी का उपयोग करके लिफ्ट खोलने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली की बाढ़ हुई जानलेवा: तीन बच्चों की डूबने से मौत, मेट्रो साइट पर बारिश से बन गई थी झील
दिल्ली हाईकोर्ट ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित करने पर रोक लगाने से किया इंकार
सुको से दिल्ली के एलजी को लगा झटका, यमुना पर उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष बनाने पर लगाई रोक
भारी बारिश, बाढ़ के चलते दिल्ली से इन रूटों पर चलने वाली 2 दर्जन ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान
दिल्ली : हनीट्रैप में फंसा गृह मंत्रालय का कर्मचारी, पाकिस्तान भेज रहा था गोपनीय दस्तावेज, गिरफ्तार