पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में भी अब पटवारी परीक्षा को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरु हो गया है. आज सिविक सेंटर में सैकड़ों छात्रों ने कोचिंग संचालकों के साथ मिलकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इसके बाद घंटाघर तक रैली निकालकर प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पटवारी परीक्षा को निरस्त किया जाए, छात्रों ने मेहनत कर पढ़ाई की वे दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते है. लेकिन जिन्होने रुपया खर्च कर रैंक हासिल की है वे दोबारा पास नहीं हो पाएगें. प्रदर्शन के दौरान छात्र हाथों में बैनर लिए थे जिसमें व्यापम घोटाला, 15 लाख रुपए में पटवारी बनाने जैसे स्लोगन लिए हुए थे. प्रदर्शन के दौरान कोचिंग संचालक भी बड़ी संख्या में शामिल रहे. छात्रों व कोचिंग संचालकों ने कहा कि यदि पटवारी परीक्षा निरस्त नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर सहित तीन कलेक्टर, एक संभागायुक्त की सीएम से शिकायत, भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा
रेल यात्रियों की इस गल्ती से जबलपुर मंडल बना करोड़़पति, यह है पूरा मामला