पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बिलहरी क्षेत्र से अपहरण किए गए बच्चों को गोराबाजार पुलिस ने यूपी के मथुरा से बरामद कर आज मां को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने मामले में अपहरण करने वाले आरोपी पिता राजपाल व उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. राजपाल सेना में नायब सूबेदार के पद पर पदस्थ है जो इस समय भोपाल में पदस्थ है. अपने दोनों बच्चों को पाकर मां भाग्यश्री की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं मां के पास आकर बच्चों के चेहरे भी खिल उठे.
पुलिस के अनुसार बिलहरी निवासी भाग्यश्री का पति राजपाल सेना में नायब सूबेदार है, जिसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. विवाद के चलते 13 जुलाई को राजपाल अपने तीन साथियों के साथ जबलपुर आया और बंदूक की नोंक पर अपने दोनों बच्चे निकिता उम्र 8 वर्ष व अनिकेत 6 वर्ष को अपहरण कर ले गया. दोनों बच्चों के अपहरण किए जाने से मां भाग्यश्री घबरा गई, उन्होने गोराबाजार थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. इस दौरान पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोन का लोकेशन मथुरा यूपी मिला. जिसपर पुलिस की एक टीम देर रात मथुरा के सूर्य नगर पहुंच गई और एक घर से दोनों बच्चों को बरामद कर लिया. वहीं मामले में आरोपी पिता राजपाल व उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब आरोपी राजपाल से पूछताछ करने में जुटी है कि उसने बच्चों का अपहरण क्यों किया है. पुलिस जब बच्चों को मां भाग्यश्री के पास लेकर पहुंची तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं दोनों भी मां से मिलकर चहक उठे.
पहले हाथरस फिर आगरा ले गया था-
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले दोनों बच्चों को कार से हाथरस ले आए. यहां पर एक दिन रुकने के बाद आगरा फिर मथुरा के सूर्य नगर ले गए. जहां पर एक मकान में दोनों बच्चों को साथ में रखे थे.
कोर्ट के काम से जबलपुर जाना बताया-
पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी लगी है कि नायब सूबेदार राजपाल पहले जबलपुर में पदस्थ रह चुका है. जिसके चलते वह जबलपुर के हर जगह से परिचित है. वह 11 जुलाई को अपने आफिस में यह कहकर जबलपुर आ गया कि कोर्ट के काम से जा रहा हूं. यहां आने के बाद वह अपने साथियों के साथ बरगी डेम व भेड़ाघाट घूमता रहा. इसके बाद 13 जुलाई की रात दोनों बच्चों को बिलहरी से अपहरण कर ले गया.
बच्चों व मां पर नजर रखने किराए पर कुछ लोगों को रखा था-
पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि राजपाल ने अपनी पत्नी भाग्यश्री व दोनों बच्चों पर नजर रखने के लिए कुछ लोगों को किराए पर रखा था. वे लोग बच्चों व पत्नी भाग्यश्री पर हर वक्त नजर रखते रहे कि वह कहां जा रहे है. इन सारी बातों की जानकारी हर पल राजपाल को दी जाती थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पटवारी परीक्षा को लेकर अब जबलपुर में विरोध-प्रदर्शन शुरु, एग्जाम निरस्त उठी आवाज
सिवनी से गांजा लेकर जबलपुर पहुंचे दो तस्कर गिरफ्तार..!
जबलपुर सहित तीन कलेक्टर, एक संभागायुक्त की सीएम से शिकायत, भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा
रेल यात्रियों की इस गल्ती से जबलपुर मंडल बना करोड़़पति, यह है पूरा मामला