गुजरात के जूनागढ़ में बड़ा हादसा. दो मंजिला इमारत गिरी, एक दर्जन लोग दबे, राहत-बचाव कार्य जारी

गुजरात के जूनागढ़ में बड़ा हादसा. दो मंजिला इमारत गिरी, एक दर्जन लोग दबे, राहत-बचाव कार्य जारी

प्रेषित समय :14:23:21 PM / Mon, Jul 24th, 2023

जूनागढ़. गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत ढह गई है. 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत तथा बचाव कार्य जारी है. घटनाक्रम करीब 1.30 बजे का है. पूरे गुजरात में भारी बारिश हो रही है. जूनागढ़ में भी पिछले दिनों बाढ़ जैसे हालात थे.

अब तक की खबर के मुताबिक, जहां हादसा हुआ है यह बाजार है. इमारत में नीचे दुकानें और पिछले हिस्से में घर हैं. जिन लोगों के दबे होने की आशंका है, उनमें दुकानों में मौजूद ग्राहक भी शामिल हो सकते हैं. स्थानीय लोगों की मदद से राहत तथा बचाव कार्य चलाया गया है.

एनडीआरएफ की टीम में भी मौके पर पहुंच चुकी है. यहां बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद एनडीआरएफ को तैनात किया गया था. माना जा रहा है कि पिछले दिनों की भारी बारिश के कारण मकान जर्जर हो गया था और अब भरभरा कर गिर गया. एंबुलेंस बी मौके पर हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात-महाराष्ट्र में बाढ़: दिल्ली में फिर यमुना खतरे के निशान से पार, भारी बारिश का अलर्ट जारी

महिला मजदूर को गुजरात में मिले सोने के 240 सिक्के, धमकाकर एमपी के पुलिसवाले ले उड़े, टीआई समेत 4 सस्पेंड, एफआईआर दर्ज

पीएम मोदी का गुजरात मॉडल! हर तीसरा व्यक्ति अपने राजनीतिक विचारों को ऑनलाइन व्यक्त करने में डरता है?

मोदी सरनेम केस: राहुल की सजा बरकरार, गुजरात HC ने कहा- राहुल गांधी के खिलाफ 10 केस पेंडिंग

गुजरात में अंडरगार्मेंट्स चुराने पर दंगा, दो परिवारों के 10 लोग घायल, 20 हिरासत में, 8 महीने से चोरी कर रहा था पड़ोसी