अलीराजपुर. मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पुलिसवालों पर महिला को डरा धमकाकर सोने के सिक्के छीन लेने का आरोप है. आदिवासी महिला का कहना है कि पुलिसवाले सादे कपड़ों में गए और उसे धमकाकर सोने के 240 सिक्के लेकर फरार हो गए.
मामला सोंडवा थाना क्षेत्र के बेजड़ा गांव का है. ग्रामीणों की शिकायत पर सोंडवा थाने में पदस्थ एक आरक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामला संज्ञान में आते ही एसपी हंसराज सिंह ने थाना प्रभारी विजय देवड़ा, प्रधान आरक्षक सुरेश चौहान, आरक्षक राकेश देवार और वीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. जिसके बाद थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की.
गुजरात से सिक्के लेकर आई महिला
बेजड़ा गांव की रमकुबाई भयडिय़ा ने बताया कि मैं अपने जेठ की बहू के साथ गुजरात में मजदूरी करने गई थी. वहां एक मकान में काम करते समय उन्हें सोने के 240 सिक्के मिले. यह सिक्के वो चुपचाप अपने गांव ले आई. यहां आकर सारे सिक्के अपने घर में गाड़ दिए, लेकिन ये खबर गांव में तेजी से फैल गई.
पुलिसवाले घर आए और सिक्के लेकर चले गए
रमकुबाई ने कहा- बुधवार को चार पुलिसकर्मी मेरे घर पहुंचे और मुझे धमकाया. इसके बाद घर में जगह-जगह खुदाई कर सिक्के अपने साथ लेकर चले गए. मुझे जब ठगी का अहसास हुआ, तो मैंने इसकी शिकायत पुलिस को की. ग्रामीणों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने थाने का घेराव कर दिया. थाने पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को एसडीएम प्रियांशी भंवर और एसडीओपी श्रद्धा सोनकर ने शांत कराया. एसडीओपी सोनकर ने बताया कि मामले की जांच के बाद सोंडवा थाने के आरक्षक राकेश डावर सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद तीन आरोपियों को भी नामजद कर लिया जाएगा. भाजपा नेता जयपाल सिंह ने मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है.
2 करोड़ से ज्यादा के सिक्के
लोगों का कहना है कि एक सिक्का 50 ग्राम तक का है. सिक्कों की संख्या भी अधिक बताई जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सिक्कों की कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक है. इस मामले से जुड़े सभी पुलिसकर्मी भी गायब बताए जा रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, पूर्व सीएम कमलनाथ-दिग्विजयसिंह मध्यप्रदेश में माहौल बिगाडऩा चाह रहे
#abpnews पीयूष बबेले.... मध्यप्रदेश में मीडिया की आजादी संपूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी है?
मध्यप्रदेश में खराब काम पर 6 महिला जजों को नौकरी से निकाला, 3 की संपत्ति राजसात होगी
UP की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी वाहनों के चालान रद्द करें मुख्यमंत्री शिवराज : परमवीर सिंह
मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह का कार्यकाल फिर बढ़ा, 30 नवम्बर तक पद पर बने रहेगें
MP : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया गाडरवारा में 4825.01 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
MP: वंदे भारत का वॉशरुम को यूज करना यात्री को मंहगा पड़ा, लग गया 1020 रुपए जुर्माना
MP के CM शिवराज ने किया ऐलान, अब CBSE टॉपर को भी देगें लैपटॉप-स्कूटी