JABALPUR: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर हड़पे 2.94 लाख रुपए, पटना-मुजफ्फरपुर के ठगों की करामात

JABALPUR: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर हड़पे 2.94 लाख रुपए, पटना-मुजफ्फरपुर के ठगों की करामात

प्रेषित समय :22:03:26 PM / Tue, Jul 25th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नर्मदा मंदिर हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाले युवक सतेन्द्र शर्मा के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर पटना व मुजफ्फरपुर बिहार के ठगों ने 2.94 लाख रुपए हड़प लिए. खाते से रुपया निकलने से घबराए सतेन्द्र शर्मा ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार सतेन्द्र शर्मा उम्र 38 वर्ष आई नेक्सट मल्टी मोबाईल स्टोर्स मढाताल में मैनेजर पद पर कार्यरत है. सतेन्द्र के मोबाइल फोन पर 5 जून को फोन आया. जिसमें कहा गया कि आपके एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख  रूपये बढ़ाई जा रही है आपके मोबाईल पर जो ओटीपी. आयेगा उसे शेयर करने के बाद आगे कार्यवाही की जायेगी. कुछ राशि खाते से निकलेगी जो 48 घंटे में वापस भी हो जाएगी. सतेन्द्र ने ओटीपी व मेल आईडी सेंड कर दी. एक घंटे बाद खाता से 44,500 दूसरी बार 5,000 रुपए निकल गए. सतेन्द्र ने सोचा कि प्रक्रिया होगी.

लेकिन 6 जून को फिर फोन आया और कहा कि के्रडिट कार्ड की लिमिट सेक्शन हो गई है, ओटीपी आए तो सेंड करे, सतेन्द्र ने फिर से ओटीपी सेंड कर दिया. जिससे उसके खातें से दो लाख रुपए फिर अन्य खातें में ट्रांसफर हो गए. सतेन्द्र को समझ आया कि उसके साथ ठगी हो गई है, जिसपर 2 घंटे के अंदर एचडीएफसी. बैंक के कस्टमर केयर सर्विस रिक्वेस्ट नंम्बर  पर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस व सायबर सेल को जानकारी दी. जांच के दौरान पता चला कि कैनरा बैंक खाता धारक सुनील कुमार निवासी बोरिंग रोड एसके पुरी पटना तथा आरबीएल. बैंक खाता धारक मोहम्मद आलम धर्मपुर नारायण मुजफ्फरपुर बिहार में ट्रॉसफर कराई गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 6.00 घंटे री-शेड्यूल, देर रात होगी रवाना

रेलवे के चीफ इंजीनियर व एनएचएआई के दो अफसरों को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए जबलपुर में पकड़ा, कटनी, भोपाल में भी कार्रवाई

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने निगल लिए रिश्वत के 4500 रुपए, अस्पताल लेकर पहुंचे अधिकारी..!

जबलपुर बना नशे की मंडी, बेलबाग में नशीले इंजेक्शन बेचते युवक पकड़ा गया, हनुमानताल में अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

जबलपुर-करेली के बीच रेल हादसा, पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें डायवर्ट, वंदे भारत प्रभावित