झारखंड में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 7 आईपीएस का तबादला, बोकारो, देवघर सहित इन जिलों में नए एसपी

झारखंड में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 7 आईपीएस का तबादला, बोकारो, देवघर सहित इन जिलों में नए एसपी

प्रेषित समय :19:23:33 PM / Wed, Jul 26th, 2023

रांची. झारखंड के सरकारी महकमे में तबादलों का दौर लगातार जारी है. मंगलवार की रात जहां राज्य में 14 जिलों के डीसी का तबादला किया गया था वहीं बुधवार को राज्य सरकार ने सात जिलों के एसपी का तबादला कर दिया. इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कई आईपीएस ऑफिसर्स को नई जिम्मेदारी दी है. सात जिलों में नए एसपी की नियुक्ति की गई है तो कई एसपी को फिलहाल वेटिंग फॉर पोस्टिंग की कतार में रखा गया है.

जिन जिलों के एसपी बदले गए है उनमे दुमका, गिरिडीह, साहिबगंज, बोकारो, देवघर, पलामू, और सरायकेला-खरसांवा शामिल हैं. गिरिडीह, सरायकेला-खरसांवा व दुमका जिले में जिन्हें एसपी का पदभार दिया गया है वे हाल ही में डीएसपी से आईपीएस में प्रोन्नत हुए हैं और कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने उन्हें आईपीएस का बैज दिया है.

इन अफसरों का हुआ तबादला

आईपीएस नौशाद आलम रांची ग्रामीण एसपी से तबादला करते हुए साहेबगंज एसपी बनाया गया है. प्रियदर्शी आलोक को जैप-3 गोविंदपुर समादेष्टा से बोकारो एसपी बनाया गया है. अजित पीटर डुंगडुंग को झारखंड जगुआर के एसपी से तबादला करते हुए देवघर एसपी बनाया गया है. रिश्मा रमेशन को ग्रामीण एसपी धनबाद से पलामू एसपी बनाया गया है वहीं दीपक कुमार शर्मा को सीनियर डीएसपी से गिरिडीह एसपी बनाया गया है. डॉ. विमल कुमार को एसपी सरायकेला खरसावां बनाया गया है वहीं पीताम्बर सिंह को दुमका एसपी बनाया गया है.

बता दें कि जो आईपीएस ऑफिसर्स इन जिलों में थे उन्हें फि़लहाल मुख्यालय में योगदान देना है, जिनमें साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, बोकारो एसपी चंदन कुमार झा, देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट, गिरिडीह एसपी अमित रेणु, सरायकेला-खरसांवा एसपी आनंद प्रकाश, पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा और दुमका एसपी अंबर लकड़ा शामिल हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड: पोलैंड से आई पोलाक, हजारीबाग के शादाब से करेगी शादी

BJP संगठन में बड़ा बदलाव, बाबूलाल मरांडी को झारखंड तो सुनील जाखड़ पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

झारखंड: रांची में हुई अनोखी शादी, दूल्हा जेसीबी पर सवार होकर पहुंचा शादी करने

लोकसभा चुनाव झारखंड में चुनाव आयोग ने तैयारियां की शुरू, 21 जुलाई से 21 अगस्त तक मतदाताओं को जोडऩे का चलेगा अभियान

झारखंड : धनबाद में कोयले की अवैध खदान में धंसी, दर्जनों मजदूर दबे, तीन की मौत, रेस्क्यु जारी