पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सेंट्रल जेल के पीछे लापता युवक के दफन होने की जानकारी मिलते ही देर रात जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए. जिन्होने परिजनों के सामने ही कब्र को खुदवाया, जहां से एक डॉग का शव मिला. डॉग का शव निकलने से युवक के परिजनों से लेकर पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सदर निवासी रोहित यादव 19 जुलाई की सुबह घर से दूध बांटने के लिए निकला, इसके बाद देर शाम तक घर नहीं आया. जिससे परिजन चितिंत हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर रोहित की तलाश की लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर केंट थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद भी परिजन रोहित की तलाश में इधर से उधर भटकते रहे. बीती देर रात एक अज्ञात नम्बर से लापता रोहित के भाई के मोबाइल नम्पर पर फोन आया, जिसमें कॉलर ने कहा कि 21 जुलाई को सफेद रंग की कार से आए बदमाशों ने रोहित की हत्या कर लाश को जेल के पीछे आम के पेड़ के नीचे दफना दिया है. परिजनों ने देर रात परिजन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंच गए और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कब्र को खुदवाने की बात कही. पहले तो पुलिस ने मामले को टालने की कोशिश की लेकिन थाना में हंगामे की स्थिति निर्मित होते देख पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को खबर दी. जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी परिजनों के साथ उस स्थान पर पहुंच गए, जहां पर नई सी कब्र दिखी, उसपर दो ईंट रखी थी. रात दो बजे के लगभग क ब्र खोदी गई, जहां से एक सफेद बोरी में मिली. उक्त बोरी में कुत्ते की लाश थी. डॉग की लाश मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. हालांकि पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है, जिसने जेल के पीछे तालाब के किनारे लाश दफनाए जाने की खबर दी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 6.00 घंटे री-शेड्यूल, देर रात होगी रवाना