MP: सीएम शिवराज ने चिरौंजी बेचकर आत्मनिर्भर बन रहे निपनिया के जनजातीय समाज की उद्यमिता को सराहा, लाड़ली बहनों ने की पुष्पवर्षा

MP: सीएम शिवराज ने चिरौंजी बेचकर आत्मनिर्भर बन रहे निपनिया के जनजातीय समाज की उद्यमिता को सराहा, लाड़ली बहनों ने की पुष्पवर्षा

प्रेषित समय :16:58:25 PM / Thu, Jul 27th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज  कटनी जिले के बडग़ांव में आयोजित रोड शो के दौरान वनोपज चिरौंजी बेचकर आत्मनिर्भर बन रहे निपनिया और केवलारी गांव की जनजाति समाज से भेंट की. मुख्यमंत्री ने जनजातियों द्वारा किए जा रहे चिरौंजी की बिक्री के कार्य को व्यावसायिक रूप से और अधिक सक्षम और सुदृढ़ बनाने के लिए दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की. जनजातीय समाज ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को चिरौंजी का पैकेट उपहार स्वरूप प्रदान किया. इसके पहले बडग़ांव में हैलीपेड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का लाड़ली बहनों ने 109 जल कलश व पुष्पवर्षा कर अगवानी की.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजातीय समाज को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में उठाए गए प्रयासों के लिए जिला प्रशासन की सराहना की. मुख्यमंत्री से रोड शो के दौरान मिले निपनिया और केवलारी के जनजातीय समाज ने बताया कि कृषि विभाग की आत्मा परियोजना की मदद से रानी दुर्गावती बहुउद्देशीय सहकारी समिति का गठन कर चिरौंजी प्रसंस्करण की इकाई स्थापित करने के बाद से हम लोगों को चिरौंजी की अच्छी कीमत मिलना शुरू हुई है. मुख्यमंत्री  यह सुनते ही बेहद खुश हुए. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समिति के सदस्य महेंश सिंह और मदन उरेती से बात कर चार की गुठलियों से चिरौंजी निकालने तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली. जनजातियों ने मुख्यमंत्री को चर्चा के दौरान बताया कि प्रसंस्करण यूनिट लगने के पहले तक व्यापारी और साहूकार उनसे मात्र 100 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से चिरौंजी खरीदते थे और खुद चिरौंजी को खुले बाजार में बेचकर  मोटा मुनाफा कमाते थे .लेकिन अब हम लोगों ने खुद अपने चिरौंजी की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करते हैं और अब सौ ग्राम चिरौंजी 180 रूपए में बेंचते हैं .मुख्यमंत्री ने जनजातीय वर्ग के आर्थिक उत्थान हेतु कलेक्टर अवि  प्रसाद द्वारा किए गए सद्प्रयासों की भी प्रशंसा की.

उल्लेखनीय है कि जिले की बहोरीबंद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निपानिया और केवलारी ग्राम के करीब 400 जनजातीय परिवार आसपास के वन में लगे चार वृक्ष से चिरौंजी की गुठलियों को तोड़कर वर्षों औने .पौने दामों में व्यापारियों को बेंचते रहे हैं. व्यापारी भी इनके भोलेपन का फायदा उठाकर इन्हें बहला.फुसलाकरएइनसे महंगी ड्राई फ्रूट्स में शामिल चिरौंजी को मात्र सौ रुपए प्रति किलो ग्राम की सस्ती कीमत में खरीदकर खुद खुले बाजार में बेंचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. लेकिन अब हालात बदल गए हैंए जनजातियों ने जिला प्रशासन की मदद से समिति बनाकर खुद की प्रसंस्करण इकाई लगाई और अब खुद चिरौंजी की  पैकेजिंग और बिक्री कर आमदनी अर्जित कर रहे हैं. कलेक्टर अवि प्रसाद स्वाद, गुणवत्ता और बेशुमार पोषक तत्वों से युक्त इस गांव की चिंरौजी की ग्लोबल ब्रांडिंग को अंजाम देने के प्रयासों में लगे हैं. कलेक्टर ने यहां निपनिया और केवलारी ग्राम के आसपास चार के पौधों के सघन पौधारोपण कराने की योजना पर भी काम करने वन अधिकारियों को  निर्देशित किया है.

लाड़ली बहनों ने की सीएम शिवराज पर पुष्पवर्षा,

सीएम शिवराजसिंह चौहान का कटनी के बडग़ांव स्थित हैलीपेड पर बड़ी ही गर्मजोशी व आत्मीयता के साथ भव्य स्वागत किया गया. लाड़ली बहनों ने 109 पवित्र जल-कलश व पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री श्री चौहान की अगवानी की. बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के 109 गांवों से आईं ये बहनें ग्रामीण जल प्रदाय योजना पवई-2 की अनुपम सौगात देने के लिए  मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार जताने जल कलश लेकर अपने-अपने गांवों से यहां पहुंचीं थीं.

लाड़ली बहनों से मिले  आत्मीय प्रेम  से अभिभूत मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीपेड से बाहर आते ही सीधे लाड़ली बहनों से मिलने पहुंच गए और बातों का सिलसिला शुरू हो गया. इसके साथ ही बडग़ांव का समूचा हेलीपेड परिसर गुरुवार को अपने लाड़ले भैया के प्रति बहनों के अनूठे और स्नेहिल भ्रातृत्व प्रेम का साक्षी बन गया. इस मौके पर प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना एवं आर्थिक, सांख्यिकी मंत्री व कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा का भी बडग़ांव आगमन हुआ. हेलीपैड पर  विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडेय, केडीए अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया. इस मौके पर संभागायुक्त अभय वर्मा, कलेक्टर अवि प्रसाद व पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन  मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP- जबलपुर से सीएम शिवराज आज प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खाते में डालेंगे 1 हजार रुपये

MP : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया गाडरवारा में 4825.01 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

MP के CM शिवराज ने किया ऐलान, अब CBSE टॉपर को भी देगें लैपटॉप-स्कूटी

एमपी के सीएम शिवराज ने आदिवासी वृद्धा को गले लगाया, बोले अम्मा को मिलेगा पक्का मकान

एमपी : नई संविदा नीति पर शिवराज कैबिनेट की मुहर, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव भी मंजूर

CM शिवराज ने धार जिले के कुक्षी से की एमपी में विकास पर्व की शुरुआत, गाया भजन

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, MP के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया, केंद्र के समान मिलेगा 42% डीए