JABALPUR: रिटायरमेंट के 2 माह पहले रिश्वत लेते पकड़ा गया वेयर हाउसिंग कारपोरेशन का रीजनल मैनेजर, लोकायुक्त पुलिस की दबिश

JABALPUR: रिटायरमेंट के 2 माह पहले रिश्वत लेते पकड़ा गया वेयर हाउसिंग कारपोरेशन का रीजनल मैनेजर, लोकायुक्त पुलिस की दबिश

प्रेषित समय :17:47:02 PM / Thu, Jul 27th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में वेयर हाउसिंग कारपोरेशन  के रीजनल मैनेजर संदीप बिरासिया को आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. मैनेजर संदीप बैरासिया द्वारा वेयर हाउस का किराया जारी करने के लिए अमितसिंह ठाकुर से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. खासबात तो यह है कि रीजनल मैनेजर संदीप बैरासिया अक्टूबर माह में रिटायर होने वाले हैं, इसके पहले वे रिश्वत मामले में पकड़े गए.

लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि बरेला के ग्राम पुरवा पटपारा निवासी अमित सिंह ठाकुर का का माताजी के नाम से वेयर हाउस है. जिसका सारा लेनदेन अमित द्वारा ही किया जाता है. उक्त वेयर हाउस का करीब दो साल से अमित सिंह को किराया नहीं मिला था, जिसके चलते अमित सिंह रीजनल आफिस के चक्कर लगा रहा था. भुगतान के संबंध में जब अमितसिंह ने मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन दमोह नाका कृषि उपज मंडी जबलपुर के रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया से मुलाकात की तो उन्होने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. जिसकी शिकायत अमितसिंह ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज सुबह दस बजे के लगभग अमित सिंह ने उनके कार्यायल परिसर स्थित आवास पर पहुंचकर दस हजार रुपए की पहली किश्त दी. तभी लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास सहित टीम के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. रीजनल मैनेजर संदीप बिरासिया के रिश्वत लेते पकडऩे जाने की खबर से आफिस हड़कम्प मच गया. इधर लोकायुक्त टीम को जांच में 6 से सात लाख रुपए के बाउचर मिले है जिसका किराया अमित सिंह को मिलना था. वहीं यह चर्चा भी है कि अमित सिंह ने करीब तीन माह पहले भी रीजनल मैनेजर संदीप बिरासिया से भुगतान के संबंध में मुलाकात की थी, उस दौरान भी संदीप बिरासिया को अमित सिंह ने रिश्वत दी थी. इसके बाद भी जब भुगतान नहीं हुआ तो लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है. लोकायुक्त टीम के अधिकारियों का कहना है कि रीजनल मैनेजर संदीप बिरासिया का अक्टॅूबर 2023 में रिटायरमेंट होना है. इसके पहले वे रिश्वत मामले में रंगे हाथ पकड़े गए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 6.00 घंटे री-शेड्यूल, देर रात होगी रवाना

रेलवे के चीफ इंजीनियर व एनएचएआई के दो अफसरों को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए जबलपुर में पकड़ा, कटनी, भोपाल में भी कार्रवाई

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने निगल लिए रिश्वत के 4500 रुपए, अस्पताल लेकर पहुंचे अधिकारी..!

जबलपुर बना नशे की मंडी, बेलबाग में नशीले इंजेक्शन बेचते युवक पकड़ा गया, हनुमानताल में अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

जबलपुर-करेली के बीच रेल हादसा, पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें डायवर्ट, वंदे भारत प्रभावित