रेल यात्रियों को प्रयागराज में मिलेगी स्लीपिंग पॉड की सुविधा, यूपी का पहला स्टेशन होगा

रेल यात्रियों को प्रयागराज में मिलेगी स्लीपिंग पॉड की सुविधा, यूपी का पहला स्टेशन होगा

प्रेषित समय :17:11:45 PM / Fri, Jul 28th, 2023

प्रयागराज. आने वाले समय में प्रयागराज रेलवे स्टेशन में आपको कई सुविधाएं देखने को मिलेगी. इसी कड़ी में रेलवे विभाग प्रयागराज स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा देने जा रहा है. उत्तर प्रदेश का प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहला ऐसा रेलवे स्टेशन होगा, जहां पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा दी जाएगी. इससे पहले स्लीपिंग पॉड की सुविधा आपको एयरपोर्ट और कुछ अन्य बड़े स्टेशन पर देखने को मिली होगी. इस सेवा के शुरू होने के बाद अब यात्रियों को स्टेशन पर उतरने के बाद होटल की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा. रिटायरिंग रूम से कम पैसों में यात्रियों को यह सुविधा रेलवे द्वारा दी जाएगी.

गौरतलब है कि स्लीपिंग पॉड यात्रियों के सोने के लिए बेहद छोटे कमरे होते हैं. अमूमन इसका आकार कैप्सूल की तरह होता है. रिटायरिंग रूम की तुलना में इसकी कीमत कम होती है. इसके बावजूद इसमें तमाम तरह की सुविधाएं होती हैं. हालांकि देश में पहली बार मुंबई वीटी पर पहला स्लीपिंग पॉड खोला गया था.

प्रयागराज रेलवे स्टेशन के लिए बड़ी उपलब्धि

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि प्रयागराज रेलवे स्टेशन के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है और यात्रियों को इस स्लीपिंग पॉड में आधुनिक सुविधा मिलेगी जिससे यात्रियों को किसी तरह का कष्ट नहीं होगा. इस सेवा के शुरू होने के बाद अब यात्रियों को स्टेशन पर उतरने के बाद होटल की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा. रिटायरिंग रूम से कम पैसों में यात्रियों को यह सुविधा रेलवे द्वारा दी जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे की नौकरी में फर्जीवाड़ा, बिहार में जमीन दी, नौकरी पंजाब में कर रहे, 20 कर्मियों से पूछताछ कर रही सीबीआई

यात्रियों को भा रहा है रेलवे का किफायती खाना, अन्य स्‍टेशनों पर स्‍टॉल लगाने की तैयारी

IRCTC की वेबसाइट ठप रही, टिकट बुकिंग 5 घंटे बाद शुरू, यूजर्स के पैसे कई बार कट गए, रेलवे ने खोला एक्स्ट्रा काउंटर्स

रेलवे के चीफ इंजीनियर व एनएचएआई के दो अफसरों को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए जबलपुर में पकड़ा, कटनी, भोपाल में भी कार्रवाई

रेलवे का राजधानी की 2 मस्जिदों को दिया नोटिस, कहा-15 दिनों में अवैध कब्जा हटा लें, वरना हम एक्शन ले लेंगे

रेलवे : नशे में धुत शख्स ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई तेज रफ्तार कार, 15 मिनट बाद हो गया कांड