देश भर के स्टेशन मास्टर विदेश में जाकर करेंगे ट्रेनिंग, WC Rail में भी योग्य SM की तलाश शुरू

देश भर के स्टेशन मास्टर विदेश में जाकर करेंगे ट्रेनिंग, WC Rail में भी योग्य SM की तलाश शुरू

प्रेषित समय :19:24:44 PM / Fri, Jul 28th, 2023

जबलपुर. रेलवे बोर्ड अब अधिकारियों की तरह तृतीय श्रेणी के तकनीकी स्टाफ को भी विदेश भेजकर प्रशिक्षित करेगा. इसके लिए पहले चरण में पश्चिम मध्य रेलवे समेत पूरे भारतीय रेल के 52 स्टेशन मास्टरों को भेजने की तैयारी की जा रही है.  इसके लिए योग्य स्टेशन मास्टर (एसएम) की खोज शुरू कर दी है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने एक आदेश सभी रेल जोनों के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधकों को भेजा है.

भारतीय रेल में अभी तक सिर्फ प्रथम श्रेणी के अफसरों को ही विदेश जाकर कुछ सीखने का अवसर मिलता था, लेकिन पहली बार यह सुविधा तृतीय श्रेणी के स्टाफ को मिलने जा रही है. इसका फायदा यह होगा कि कर्मचारी विदेश की तकनीक व कार्यशैली से अवगत हो सकेंगे. यह भी जान सकेंगे कि हाई स्पीड ट्रेनों के लिए स्टेशन पर किस तरह के प्रबंधन किए जाने हैं. यह प्रशिक्षण दो सप्ताह का होगा और चयनित एसएम की उम्र 55 से कम होनी चाहिए. जिन दो स्टाफ का नाम भेजा जाएगा उनमें पहला प्राइमरी नॉमिनी होगा वहीं दूसरा रिलीवर के तौर पर.

WCR के तीनों मंडलों में योग्य एसएम की तलाश

सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड से लेटर आते ही पमरे के आपरेटिंग विभाग ने तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडलों के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधकों को अपने-अपने मंडलों से योग्य स्टेशन मास्टरों की सूची तैयार करके भेजने को कहा है, साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि चयन के जो मापदंड रेलवे बोर्ड ने तैयार किये हैं, सूची में उन्हीं का नाम हो. बाद में पमरे मुख्यालय चयनित नामों की स्क्रीनिंग करेगा और यहां से तीन नाम रेलवे बोर्ड को भेजेगा.

चयन के नियम हैं बेहद कठोर

चयन के लिए मानक काफी सख्त बनाए गए हैं. स्टेशन मास्टर उन्हीं स्टेशनों के चयनित होंगे जिन्हें या तो अपग्रेड किया गया हो या किए जाने की संभावना हो. साथ ही चयनित एसएम रोटनेशन स्थानांतरण के दायरे में नहीं आ रहे होंगे. तीसरा सबसे अहम ये कि चयनित स्टाफ में स्वच्छ अनुशासन और सतर्कता होनी चाहिए. रिकॉर्ड, अनुशासनात्मक और अपील नियम (डी एंड एआर) दोनों तरह से कोई कार्रवाई न हुई हो. स्टेशन मास्टर की आयु 55 से कम का होना होगा. 02 सप्ताह के लिए होगा एसएम का प्रशिक्षण

पत्र मिलने के बाद तलाश जारी

रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधकों को पत्र जारी कर 10 अगस्त तक नाम प्रस्तावित करने को कहा है. बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग राजेश कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि जो मानक दिए गए हैं उन पर जो स्टेशन मास्टर फिट बैठता हो, उसी का नाम प्रस्तावित करें.

विदेश से प्रशिक्षित एसएम, अन्य स्टेशन मास्टर को भी प्रशिक्षित करेंगे

दरअसल, पूरे भारतीय रेल में वंदे भारत के साथ ही अन्य तरह की हाईस्पीड ट्रेन चलाने की कवायद तेज हो गई है. ऐसे में 52 अपग्रेड स्टेशनों के स्टेशन मास्टरों को प्रशिक्षण देने की प्लानिंग है. ताकि तकनीक व प्रबंधन दोनों रूप से वे सशक्त बन सकें. वहां से प्रशिक्षण लेकर आए एसएम मास्टर ट्रेनर कहलाएंगे और अन्य स्टेशन मास्टर को भी प्रशिक्षित करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे की नौकरी में फर्जीवाड़ा, बिहार में जमीन दी, नौकरी पंजाब में कर रहे, 20 कर्मियों से पूछताछ कर रही सीबीआई

यात्रियों को भा रहा है रेलवे का किफायती खाना, अन्य स्‍टेशनों पर स्‍टॉल लगाने की तैयारी

IRCTC की वेबसाइट ठप रही, टिकट बुकिंग 5 घंटे बाद शुरू, यूजर्स के पैसे कई बार कट गए, रेलवे ने खोला एक्स्ट्रा काउंटर्स

रेलवे के चीफ इंजीनियर व एनएचएआई के दो अफसरों को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए जबलपुर में पकड़ा, कटनी, भोपाल में भी कार्रवाई

रेलवे का राजधानी की 2 मस्जिदों को दिया नोटिस, कहा-15 दिनों में अवैध कब्जा हटा लें, वरना हम एक्शन ले लेंगे