- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688)
* अन्वाधान- 1 अगस्त 2023, मंगलवार
* इष्टि- 2 अगस्त 2023, बुधवार
* धर्मधारणा के अनुसार- अन्वधान और इष्टि अनिवार्य पर्व हैं.
* अन्वधान के दिन- एक दिन का उपवास रखा जाता हैं और इष्ट के दिन यज्ञ करते हैं.
* इस दिन भगवान श्रीविष्णु के भक्त उनका आह्वान करते हैं और व्रत कर उनकी पूजा करते हैं.
* धर्मग्रंथों में भगवान श्रीविष्णु का एक नाम यज्ञ है, इष्टि के दिन इन्हीं भगवान श्रीविष्णु के निमित्त यज्ञ किया जाता है.
* इस दिन प्रातःकाल पवित्र स्नान आदि करके साफ, स्वच्छ, धुले हुए वस्त्र धारण करें पूजा का संकल्प करें.
* भगवान श्रीविष्णु तथा श्रीलक्ष्मी की पूजा करें तथा श्रीविष्णु के महामंत्र- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, मंत्र से हवन करें.
* यथाशक्ति दान-पुण्य करें.
* यह पर्व भौतिक सुख और अध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करनेवाला है, दुर्भाग्य दूर करके समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करनेवाला है!
श्री त्रिपुरा सुंदरी पंचांग- 2 अगस्त 2023
* तिथि प्रतिपदा- 20:07:39 तक, नक्षत्र श्रवण- 12:58:58 तक, करण बालव- 10:05:08 तक, कौलव - 20:07:39 तक, पक्ष कृष्ण, योग आयुष्मान- 14:33:19 तक, वार बुधवार
* सूर्योदय 06:02:15, सूर्यास्त 19:14:24
* चन्द्र राशि मकर- 23:26:54 तक, चन्द्रोदय 20:06:00, चन्द्रास्त 06:18:59
* शक सम्वत 1945, विक्रम सम्वत 2080
* मास पूर्णिमांत श्रावण, मास अमांत श्रावण
* राहुकाल 12:38:20 से 14:17:20 तक
* अभिजीत- नहीं
* दिशाशूल उत्तर
* ताराबल- अश्विनी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
* चन्द्रबल- मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन
बुधवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- लाभ पहला- उद्वेग
दूसरा- अमृत दूसरा- शुभ
तीसरा- काल तीसरा- अमृत
चौथा- शुभ चौथा- चर
पांचवां- रोग पांचवां- रोग
छठा- उद्वेग छठा- काल
सातवां- चर सातवां- लाभ
आठवां- लाभ आठवां- उद्वेग
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
- आज का राशिफल -
मेष राशि: समय के इंतजार का फल मिलने जा रहा है.वैवाहिक निर्णय जीवन का परिणाम बदल सकता है .प्रिय जन से वाद-विवाद से क्लेश न करें वर्ना मानसिक खिन्नता संभव है . शारीरिक पीड़ा रहेगी . अपने प्रिय के सम्पर्को से सारे रुके हुये कार्य पूरे होंगे .
वृष राशि: दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों से होगी . संतान की चिंता रहेगी. विवेक से कार्य करें, लाभ होगा. नोकरी में प्रयास सफल रहेंगे. भय व चिंता हावी रहेंगे.संत दर्शन मिलेगा .
मिथुन राशि: परिजनों से शुभ समाचार मिलेंगे . आत्मसम्मान में वृद्धि होगी . कार्यक्षेत्र में भागदौड़ अधिक रहेगी . माता के स्वास्थ्य की चिंता होगी . भवन भूमि में निवेश से लाभ होगा .
कर्क राशि: आज कल आप बहुत जयादा बोलने लग गए है . किस के सामने क्या बोलना है . कैसे बोलना है सीखे . व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी . रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे . संतान की चिंता रहेगी .
सिंह राशि: अपने चतुर्य से अपने काम बनवा लेंगे.किसी व्यक्ति विशेष पर आकर्षित होंगे.शरीर कष्ट संभव है. भय व चिंता हावी रहेंगे . फालतू खर्च होगा . परिवारिक कलह से बचें . जोखिम न लें, हानि संभव है .
कन्या राशि: अनचाही स्थिति का सामना करना पड़ेगा . आप जी काम को जितनी जल्दी शुरू करना चाहते है उतना ही विलंभ होगा . आर्थिक कष्ट सताएंगे . यात्रा सफल रहेगी.निवेश शुभ रहेगा .
तुला राशि: आप की कार्यशैली में बदलाव जरूरी है . गृहस्थ सुख मिलेगा . कीमती वस्तुएं संभालकर रखें . लाभ के अवसर हाथ आएंगे . नया वाहन सुख सम्भव.परिवारिक समारोह में शामिल होंगे .
वृश्चिक राशि: विदेश यात्रा सफल रहेगी . नेत्र सम्बंधित पीड़ा रह सकती है . राजकीय कोप को झेलना पड़ सकता है . धर्म में रुचि रहेगी . वैवाहिक बाधा दूर होगी . नौकरी में तबादला हो सकता है .
धनु राशि: संकुचित विचार धारा आप को पीछे धकेल रही है . अपनी मानसिकता बदले . जमानत के कार्य न करे. लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे . जीवनसाथी की नासमझी से परेशान व् क्रोधित होंगे .
मकर राशि: परिवार में विवाद न करें . प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी . राजकीय बाधा दूर होगी . जीवनसाथी की चिंता रहेगी . आय के नए स्त्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी .
कुम्भ राशि: उम्र के साथ सेहत कमजोर हो रही है आप व्यर्थ चिंता छोड़े और सेहत पर ध्यान दे . संपत्ति के कार्य लाभ देंगे . उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे . कुसंगति से हानि होगी . विरोधी सक्रिय रहेंगे.
मीन राशि: किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास होना चाइये . हिम्मत से आगे बड़े सफलता मिलेगी . घरेलू खर्च बढ़ेंगे . पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है . जल्दबाजी में गलत फैसले लेने से बचे.
*आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सदुपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें
जन्म कुंडली में पितृ दोष हो तो करें उपाय
अगर आपकी कुंडली में भी है मंगल दोष तो इन मंत्रों का करें जाप
शेयर मार्केट और ज्योतिष: जन्म कुंडली में शनि मजबूत होगा तो इन्वेस्टमेंट में फायदा मिलेगा
जन्म कुंडली में राहु देता है भ्रम योग