Rail News: जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस अटरू स्टेशन पर भी रुकेगी, कोटा-नागदा मेमू का यहां पर हाल्ट होगा

Rail News: जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस अटरू स्टेशन पर भी रुकेगी, कोटा-नागदा मेमू का यहां पर हाल्ट होगा

प्रेषित समय :17:52:27 PM / Fri, Aug 4th, 2023

जबलपुर. रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का अटरू रेलवे स्टेशन पर और गाड़ी संख्या 06616/06615 कोटा-नागदा-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन का तलावली रेलवे स्टेशन पर आगामी दिनांक 06 अगस्त 2023 से प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में अगले छ: माह के लिए ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 06.08.2023 से 02.02.2024 तक अटरू रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 05.32/05.33 बजे रहेगा. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 06.08.2023 से 02.02.2024 तक अटरू रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 23.02/23.03 बजे रहेगा.

गाड़ी संख्या 06616 कोटा-नागदा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.08.2023 से 02.02.2024 तक तलावली रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 10.01/10.02 बजे रहेगा. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06615 नागदा-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.08.2023 से 02.02.2024 तक तलावली रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 15.18/15.19 बजे रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार : हनीमून के लिए जा रही नवविवाहिता ट्रेन से अचानक हुई गायब, पति ने बहुत खोजबीन की, फिर यह हुआ

मुंबई में जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों के मौत

उज्जैन-गुना-उज्जैन के बीच 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू

रेल न्यूज : उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन शुरू

रेलवे : गणपति उत्सव में चलेंगी 266 स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से यहां तक के लिए मिलेगी यात्रियों को ट्रेनें

देश भर के स्टेशन मास्टर विदेश में जाकर करेंगे ट्रेनिंग, WC Rail में भी योग्य SM की तलाश शुरू