डबलूसीआरईयू का ओपीएस बहाली हेतु युवा जागृति सप्ताह संपन्न, दिल्ली की महारैली में दिखेगा युवा जोश

डबलूसीआरईयू का ओपीएस बहाली हेतु युवा जागृति सप्ताह संपन्न, दिल्ली की महारैली में दिखेगा युवा जोश

प्रेषित समय :19:23:44 PM / Mon, Aug 7th, 2023

कोटा. पुरानी पेंशन योजना बहाली के संयुक्त मंच आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर 10 अगस्त को दिल्ली में होने वाली महारैली में यूनियन के बैनर तले पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारियों की रिकॉर्ड तोड भागीदारी सुनिश्चित एवं इस महा आंदोलन से एक एक कार्यस्थल के कर्मचारी को जोडऩे के उद्देश्य से वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) लोको शाखा द्वारा आज अभियान के अंतिम दिन भी  कर्मचारियों से इस आंदोलन में सभी साथियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया.

यूनियन के सहा मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि अभी तक इस अभियान में महामंत्री कॉम मुकेश गालव जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में अब तक मंडल के पांच हजार से अधिक युवाओं से संपर्क कर उन्हें अभियान हेतु पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा चुका है. डबलूसीआरईयू यूथ विंग अपनी पूरी ताकत से इस अभियान का हिस्सा बनी है और इसकी झलक 10 अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में दिखाई देगी .

आज अभियान के सातवें दिन लोको शाखा कोटा के नेतृत्व में लॉबी परिसर में रनिंग स्टाफ को अभियान की जानकारी देकर निमंत्रित किया गया इस अवसर पर कॉम आई डी दुबे, विशाल वर्मा, शैलेश लोधवाल, उमेश पांडे सहित कई कर्मचरी उपस्थित रहे.

ओपीएस बहाली हेतु आगामी संघर्ष की रूपरेखा तय करने हेतु चलाए जा रहे डबलूसीआरईयू के युवा जागृति सप्ताह के अंतिम दिन आज सहा मंडल सचिव कॉम नरेश मालव के नेतृत्व में डबलूसीआरईयू की बूंदी शाखा के बस्सी बेरीसाल स्टेशन पर आज 07 अगस्त को ट्रेड यूनियन एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें उपास्थित युवा साथियों को यूनियन की कार्यप्रणाली और विचारधारा से अवगत कराया साथ ही 10 अगस्त को ओ पी एस बहाली हेतु  दिल्ली चलने का संकल्प भी दिलवाया .कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष कॉम देवीलाल जाट , सचिव कॉम प्रेम सिंह, कार्य अध्यक्ष कॉम रामराज मीणा, जयपुर बैंक डायरेक्टर कॉम ज्योती शर्मा, यूथ विंग कार्य अध्यक्ष कॉम कमलेश मीणा, टी आई रामकेश मीणा, एस एस भूपेंद्र निर्वाण सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में 40 युवा साथियों को प्रशिक्षण दिया गया.

इसी प्रकार वरिष्ठ रेल पथ पीवे इंजीनियर दक्षिण गंगापुर सिटी डिपो में 10 अगस्त को न्यू पेंशन स्कीम को लेकर होने वाले कार्यक्रम के लिए साथी कर्मचारियों को अवगत कराया और दिल्ली चलने का आह्वान किया, इस मौके पर शाखा अध्यक्ष हरकेश मीणा, रामप्रसाद मीणा जी, मो. इमरान, कार्यालय अधीक्षक केके जैन, बलदेव मीणा, युवा साथियों में विजय गुर्जर, अशोक गुर्जर, राजाराम गुर्जर, मुरली, मनराज मीणा, मो. आबिद  एवं अन्य साथी मौजूद थे.

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन विक्रमगढ़ आलोट शाखा द्वारा आज दिनांक 07 अगस्त को ओपीएस हेतु युवा जागृति सप्ताह के तहत युवाओं को 10 अगस्त को एनपीएस के विरोध में रामलीला मैदान अधिक से अधिक संख्या में चलने हेतु आज विक्रमगढ़ आलोट के इंजीनियरिंग साथी लूनी रीछा कर्मचारियों के साथ में संपर्क किया, आलोट ब्रांच सचिव रमेश नायक ने कर्मचारियों को पीले चावल देकर निमंत्रण दिया एवं दिल्ली चलने का आह्वान किया. साथी शंकर सिंह, हरीश जी, मीणा सरवर सिंह, शिवराज मीणा आदि पदाधिकारी भी उपस्थित हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#Rajasthan सीसीआई का प्रदेश महासम्मेलन कोटा में संपन्न, कई प्रस्ताव पारित!

सीसीआई व उपभोक्ता महासंध का प्रदेश महासम्मेलन 23 व 30 जुलाई को कोटा व बीकानेर में

कोटा : दिव्य भारती प्रहरी संस्थान का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, अति निर्धन बालिकाओं को शिक्षण सहायता का कार्यक्रम सम्पन्न

कोटा कोचिंग हब से बदल रहा सुसाइड सेंटर, एक और छात्र ने की आत्महत्या, 2023 में अब तक 16 स्टूडेंट्स ने मौत को गले लगाया

WCREU: ऑपरेटिंग, कमर्शियल एवं टिकट चेकिंग स्टाफ की जोनल कांफ्रेंस कोटा में आयोजित, कर्मचारियों ने खुले मंच से रखी अपनी मांगें