दिल्ली नगर निगम स्कूल में गैस लीक से 28 बच्चे बीमार, कई बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा

दिल्ली नगर निगम स्कूल में गैस लीक से 28 बच्चे बीमार, कई बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा

प्रेषित समय :15:36:32 PM / Sat, Aug 12th, 2023

नई दिल्ली. पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में गैस लीक के बाद एक स्कूल के कम से कम 28 बच्चे अचानक से बीमार पड़ गए. दिल्ली नगर निगम के इस स्कूल के बीमार सभी 28 बच्चो को आरएलएल अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो बच्चियों सहित अन्य छात्रों को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. राम मनोहर लोहिया अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्चों की हालत ठीक है. संदिग्ध गैस लीक की वजह से बच्चों को विषाक्त धुंए से परेशानी हुई. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि बच्चों की स्थिति बेहतर है.

अस्पताल में बीमार छात्रों से मुलाकात करने वाले आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि बताया जा रहा है कि पास में रेलवे ट्रैक से गुजर रही एक ट्रेन से गैस लीक हुई. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक बयान में कहा कि गैस रिसाव पास के रेलवे ट्रैक पर हुआ. हालांकि, रेलवे ने कहा कि उन्हें किसी भी स्टेशन से गैस रिसाव की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. उनके वैगन कभी भी किसी जहरीली गैस का परिवहन नहीं करते हैं जो स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकती है.

19 को आरएमएल और 9 को दूसरे अस्पताल में कराया भर्ती

एमसीडी ने एक बयान में कहा कि 19 छात्रों को आरएमएल अस्पताल और नौ को आचार्य भिक्षुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आचार्य भिक्षुक अस्पताल में भर्ती सभी नौ छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद बिल्कुल बेहतर होने पर छुट्टी दे दी गई. आरएमएल में भर्ती छात्र अभी डॉक्टर्स की निगरानी में थे. हालांकि, इनमें से अधिकतर छात्रों को भी छुट्टी दे दी गई है. आरएमएल में भर्ती 19 छात्रों में से 15 सुबह 11.28 बजे तक आ गए. दोपहर तीन बजे के बाद चार और आये. 19 में से 14 को छुट्टी देर शाम तक दे दी गई जबकि पांच डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. छात्रों की देखभाल के लिए एक शिक्षक रात भर अस्पताल में रहेगा.

कुछ अभिभावकों ने सूचना नहीं देने का लगाया आरोप

प्रभावित बच्चों के कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल अधिकारियों ने उन्हें घटना के बारे में सूचित नहीं किया. बीमार हुए बच्चों ने कहा कि दुर्गंध के कारण उन्हें पेट में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. पुलिस ने कहा कि इंद्रपुरी के निगम प्रतिभा विद्यालय में कुछ छात्रों के बीमार पडऩे और उल्टी होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर यह पता चला कि कुछ कक्षाओं में दुर्गंध भर गई, जिससे बच्चे बीमार महसूस करने लगे. एहतियात के तौर पर स्कूल खाली कराया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्गंध आई कहां से इसका पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि आगे ट्रैक है और किसी ट्रेन से यह दुर्गंध आई या गैस लीक होने से ऐसा हुआ. हालांकि, अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के हजारों रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु दिल्ली पहुंचे

ओपीएस बहाली हेतु WCREU ने जगाई युवाओं में अलख, 10 अगस्त को दिल्ली की महारैली में भाग लेने लाखो रेलकर्मी जाएंगे

जबलपुर में WCREU ने OPS बहाली हेतु दिल्ली की महारैली में शामिल होने रेल कर्मचारियों को किया जागरुक

#DelhiServiceBill दिल्ली सर्विसेज बिल! सियासी मकसद पर बहुमत की मुहर?

डबलूसीआरईयू का ओपीएस बहाली हेतु युवा जागृति सप्ताह संपन्न, दिल्ली की महारैली में दिखेगा युवा जोश

Jabalpur: OPS बहाली के लिए WCREU का रेलकर्मचारियों के बीच जागरुकता अभियान, 10 अगस्त को दिल्ली चलो का आव्हान

OPS बहाली के लिए WCREU का रेलकर्मचारियों के बीच जागरुकता अभियान, 10 अगस्त को दिल्ली चलो का आव्हान