रतन टाटा को मिला उद्योग रत्न अवॉर्ड, महाराष्ट्र सरकार ने बिजनेस टाइकून को किया सम्मानित

रतन टाटा को मिला उद्योग रत्न अवॉर्ड, महाराष्ट्र सरकार ने बिजनेस टाइकून को किया सम्मानित

प्रेषित समय :17:24:35 PM / Sat, Aug 19th, 2023

मुंबई. मशहूर बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के चेयरमैन को महाराष्ट्र सरकार ने उद्योग रत्न अवॉर्ड से नवाजा है. महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ये अवॉर्ड उनके घर दिया है. बता दें कि बिजनेस टाइकून रतन टाटा का स्वास्थ्य खराब होने के चलते वो किसी अवॉर्ड समारोह में भाग नहीं लेंगे. बता दें, 20 अगस्त को महाराष्ट्र में अवॉर्ड समारोह होना है, खराब स्वास्थ्य के चलते रतन टाटा इसमें भाग नहीं ले पाएंगे जिस कारण आज ही मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने उन्हें अवार्ड से नवाजा है.

क्यों दिया गया अवार्ड?

कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने बताया था कि देश के मशहूर बिजनेस टायकून रतन टाटा देशभर के लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. रतन टाटा परोपकार और उदार दिल के लिए जाने जाते हैं. वो दूसरों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. जिसके लिए अब महाराष्ट्र सरकार उन्हें इस काम के लिए उद्योग रत्न पुरस्कार देगी. अवॉर्ड की जानकारी महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दी है.

अब तक मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स

पद्म विभूषण 2008
पद्म विभूषण 2000

आईएसीसी ने रतन टाटा को आईएसीसी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-4 अक्टूबर, 2020
लोकप्रिय उद्योगपति रतन टाटा को असम का सर्वोच्च -17 फरवरी,2022
रतन टाटा को आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान-28 अप्रैल, 2023

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

AIR INDIA-AIR BUS के बीच 250 विमान खरीदने की हुई डील, प्रोग्राम में मोदी-मैक्रों के अलावा रतन टाटा मौजूद रहे

उद्योगपति रतन टाटा को पीएम केयर फंड का बनाया गया ट्रस्टी में ये प्रमुख हस्तियां भी शामिल

असम में पीएम मोदी ने उद्योगपति रतन टाटा के साथ राज्य में 6 कैंसर अस्पतालों का किया उद्घाटन, 7 नये अस्पतालों की आधारशिला भी रखी

एयरबस डिफेंस से 56 ट्रांसपोर्ट विमान खरीदेगी वायु सेना, रतन टाटा ने ट्वीट कर दी बधाई

आईपीएल ने किया रतन टाटा की इस कंपनी से नया करार, बनाया आधिकारिक पार्टनर