#SharadPawar सियासी रस्साकशी! शरद पवार की ठंडी राजनीति से गरमा गई महाराष्ट्र की सियासत? 

#SharadPawar सियासी रस्साकशी! शरद पवार की ठंडी राजनीति से गरमा गई महाराष्ट्र की सियासत?

प्रेषित समय :21:57:00 PM / Sat, Aug 26th, 2023
Reporter :

अभिमनोज. महाराष्ट्र में शरद पवार की ठंडी राजनीति से सियासी उलझने बढ़ रही हैं, तो चर्चाएं गरमा रही हैं?

बड़ा सवाल यह है कि- इस सियासी रस्साकशी में शरद पवार एनडीए की ओर जाएंगे कि अजित पवार को इंडिया टीम में ले आएंगे?

सियासी सयानों का मानना है कि शरद पवार को कोई उलझन नहीं है, अभी चुनाव नहीं हो रहे हैं, तब तक अजित पवार एनडीए में रहते हैं, तो क्या नुकसान है? ईडी जैसे सियासी खतरों से तो बचे रहेंगे?

उधर, अजित पवार भी सियासी मजे में हैं, मुख्यमंत्री बन जाएं तो अच्छा है, नहीं तो वापसी का रास्ता तो खुला ही है?

परेशानी में तो बीजेपी और इंडिया टीम के बाकी दल हैं, अलबत्ता शिवसेना (यूबीटी) को पक्का भरोसा है कि- शरद पवार बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे!

खबरों की मानें तो.... शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का कहना है कि- एनसीपीे प्रमुख शरद पवार अपनी पार्टी छोड़ने वालों से लड़ने के लिए गुरिल्ला युद्ध की रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं?

उनका कहना है कि- शरद पवार और उनके सहयोगियों ने पार्टी छोड़ने वालों से लड़ने के लिए गुरिल्ला युद्ध की रणनीति चुनी है.

संजय राउत का कहना है कि- शरद पवार कभी भी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, वह महा विकास अघाड़ी और इंडिया गठबंधन के एक महत्वपूर्ण नेता है, शरद पवार के बारे में किसी को कोई भ्रम नहीं है, इतना ही नहीं, संजय राउत ने यह भी कहा कि- इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि शिवसेना और राकांपा दोनों को विभाजन का सामना करना पड़ा था.

उधर, एनसीपी प्रमुख शरद का कहना है कि- पार्टी में किसी प्रकार की टूट नहीं है, यह सच है कि कुछ विधायक पार्टी छोड़कर चले गए हैं, लेकिन केवल विधायकों का मतलब पूरी राजनीतिक पार्टी नहीं है, यही नहीं, कोल्हापुर में प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि- वह राकांपा के अध्यक्ष हैं और जयंत पाटिल इसकी राज्य इकाई के प्रमुख हैं.

बहरहाल, शरद पवार और अजित पवार के बीच चल रही राजनीतिक रस्साकशी मजेदार सियासी दौर में है, देखना दिलचस्प होगा कि कौन, किसे सियासी मात देता है?

#Woodpeckers अजित पवार का इस्तेमाल देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे की कुर्सी में छेद करने के लिए कर रहे हैं?

#महाराष्ट्र में उलझा सियासी समीकरण, कई मोर्चों पर असमंजस के हालात?

#SharadPawar को साधना इतना आसान नहीं है? अजित पवार क्या करेंगे??

#MaharashtraPolitics ठहरो और देखो! शरद पवार के सियासी तौर-तरीकों से सभी बेचैन?

भ्रष्टाचार तो आजकल बन गया शिष्टाचार, वाशिंग मशीन में डाल दो....

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र के इस स्कूल में अनिवार्य हुई यौन शिक्षा, ओएमजी 2 मूवी देखने के बाद लिया निर्णय

चाचा-भतीजे के पारिवारिक खेल में उलझ गई महाराष्ट्र की राजनीति

#महाराष्ट्र में उलझा सियासी समीकरण, कई मोर्चों पर असमंजस के हालात?