यूपी का स्कूल थप्पड़ कांड : नरेश टिकैत ने दोनों बच्चों को मिलवाया गले, बोले- माहौल नहीं बिगडऩे देंगे, एफआईआर वापस होगी

यूपी का स्कूल थप्पड़ कांड : नरेश टिकैत ने दोनों बच्चों को मिलवाया गले, बोले- माहौल नहीं बिगडऩे देंगे, एफआईआर वापस होगी

प्रेषित समय :15:03:57 PM / Sun, Aug 27th, 2023
Reporter :

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश का चर्चित जिला मुजफ्फरनगर इस समय फिर चर्चाओं में है. यहां एक स्कूल में यूकेजी के अल्पसंख्यक छात्र की उसी के साथियों द्वारा पिटाई और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में नया मोड़ आया है. किसान नेता नरेश टिकैत ने गांव में पहुंच कर पीडि़त परिवार से बात की. साथ दोनों बच्चों को गले मिलवाया. बताया गया है कि छात्र की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.

जानकारी के मुताबिक ये घटना इसी शुक्रवार की है. मुजफ्फरनगर के खब्बूपुर गांव में नेहा पब्लिक स्कूल है. बताया गया है कि स्कूल की टीचर तृप्ति त्यागी ने यूकेजी के एक बच्चे को उसके साथी छात्रों से थप्पड़ों और लात-घूंसों से पिटवाया. इतना ही नहीं छात्र अल्पसंख्यक समुदाय से है, इसलिए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इन नेताओं ने की थी निंदा

वीडियो के सामने आते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रालोद नेता जयंत चौधरी और औवेसी समेत कई बड़े नेताओं ने घटना की निंदा की. उधर मामले की जानकारी होने पर किसान नेता भी सक्रिय हो गए. किसान नेता नरेश टिकैत खब्बूपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पीडि़त परिवार से बात की. साथ ही पीडि़त बच्चे और थप्पड़ मारने वाले बच्चे को गले मिलवाया.

एफआईआर भी होगी वापस

साथ ही नरेश टिकैत ने कहा कि हालांकि ये घटना शर्मनाक है, लेकिन हम किसी भी कीमत पर मुजफ्फरनगर का माहौल खराब नहीं होने देंगे. उन्होंने मीडिया को बताया कि बच्चों के बीच अनबन हो गई थी. अब दोनों परिवारों के बीच सुलह करा दी गई है. अब एफआईआर भी वापस कराई जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के जौनपुर में तालाब में गुडिय़ा नहलाने गए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत, मचा कोहराम

यूपी : सपा के महासम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका, हमलावर की पिटाई, मचा हंगामा

यूपी : एसपी से बीजेपी में आए दारा सिंह चौहान पर फेंकी स्याही, वहीं हुई घटना जहां से थे विधायक

यूपी : फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर 14 साल से सरकारी नौकरी कर रहे 2 टीचर गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

यूपी में पेशाब कांड : दो मासूमों को जबरन यूरिन पिलाई, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाली, 6 गिरफ्तार

#Election2024 तो.... नीतीश कुमार को यूपी के साथ-साथ बिहार से भी चुनाव लड़ना होगा?

नूंह हिंसा पर SC सख्त, पुलिस को चेताया- अब न हो हिंसा, दिल्ली-यूपी और हरियाणा सरकार को नोटिस