सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर शहर के प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम मंदिर में रविवार 27 अगस्त की सुबह एक बड़ी घटना हो गई. माता के दर्शनों के लिए जा रहे कुछ श्रद्धालुओं पर रोपवे के समीप जंगली भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में दो श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए तुरंत रेहटी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल है. दोनों घायल मंडीदीप के निवासी हैं. उनका एक साथी और है, जो भालू के इस हमले में बाल-बाल बच गया. घटना रविवार तड़के करीब 5 बजे की बताई जा रही है.
बताया जाता है कि ये श्रद्धालु सीढ़ी मार्ग से ऊपर देवी दर्शनों के लिए जा रहे थे, तभी सीढिय़ों पर जंगल से आए दो भालुओं ने उन पर हमला कर दिया. भालुओं को देख वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों ने शोर मचाकर और पत्थर-लकडिय़ां आदि फेंकते हुए भालुओं को किसी तरह वहां से भगाया. घायल दोनों श्रद्धालुओं को रेहटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. एक गंभीर घायल को भोपाल रेफर कर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के शिवपुरी में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 4 भैंसें भी मरी, सभी मृतक आपस में रिश्तेदार
एमपी : सोने के सिक्के छीनने के मामले में आरोपित निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार
एमपी: अब सीएम शिवराज ने कमलनाथ के गढ़ में किया नए जिले का ऐलान, हनुमान लोक की रखी आधारशिला..!
एमपी : केबिनेट मीटिंग में नक्सली आत्मसमर्पण नीति को मंजूरी, 7 नए महाविद्यालय खुलेंगे