भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने कहा, डेढ़ माह में क्या करेेंगे नए मंत्री..!

भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने कहा, डेढ़ माह में क्या करेेंगे नए मंत्री..!

प्रेषित समय :16:01:09 PM / Mon, Aug 28th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पाटन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक  व पूर्व मंत्री अजय विश्रोई ने एक बार फिर अपनी सरकार के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए है. उन्होने कहा कि डेढ़ महीने में नए मंत्री क्या करेंगे. इस समय मंत्रीमंडल का कोई सार नहीं है.

पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्रोई समय समय पर अपनी सरकार के निर्णयों को लेकर पहले भी मुखर हो चुके है. उन्होने कई मसलों पर सरकार को आड़े हाथ लिया है. श्री विश्रोई ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले हुए सबसे छोटे मंत्रीमंडल के विस्तार भी सवाल खड़े कर दिए. उन्होने कहा कि सरकार में शामिल हुए नए मंत्री डेढ़ माह में क्या कर लेगें. इस समय  मंत्रीमंडल का कोई सार नहीं है.

श्री विश्रोई ने मंत्री पद न मिलने के सवाल पर कहा कि वे इस दौड़ में शामिल ही नहीं थे. यदि बना भी दिया जाता तो डेढ़ महीने में  कुछ नहीं कर पाता. गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान राजनैतिक समीकरण बिठाने में लगे है, वे हर वर्ग को खुश करने के  प्रयास में है ताकि चुनाव में भाजपा को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. इसी कड़ी में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अपने मंत्रीमंडल में दो नए मंत्रियों को जगह दी है, दोनों पहले भी भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके है. एक तो अपनी कार्यशैली व बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: समाजवादी पार्टी ने भी खोले पत्‍ते, इन सीटों पर घोषित किए उम्‍मीदवार

मध्यप्रदेश: इसी हफ्ते हो सकता है कैबिनेट विस्तार, देर रात राज्यपाल से मिले शिवराज

मध्यप्रदेश: कांग्रेस बना रही 'नर्मदा सेना', शिवराज सिंह को भी सदस्य बनने का ऑफर

#मध्यप्रदेश औदीच्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ओंकारेश्वर में!

एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, पूर्व सीएम कमलनाथ-दिग्विजयसिंह मध्यप्रदेश में माहौल बिगाडऩा चाह रहे

मध्यप्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुलाया मप्र कांग्रेस सिख सम्मेलन