पलपल संवाददाता, जबलपुर.मध्यप्रदेश में 30 अगस्त रक्षाबंधन के पर्व पर बैंक, बीमा, कोषालय में भी अवकाश रहेगा. यह पहला मौका है जब सरकार ने रक्षाबंधन पर अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी घोषित की है. इस घोषणा से प्रदेश के करीब 50 हजार अधिकारियों व कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
वैसे तो रक्षाबंधन पर मध्यप्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहता है, इसके बाद भी बैंक, बीमा, कोषालय व उप-कोषालयों में अवकाश नहीं होता था. रक्षाबंधन पर अवकाश को लेकर कर्मचारियों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी. बैंकों से जुड़े यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्यप्रदेश ने ्रसीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर 30 अगस्त रक्षाबंधन पर बैंक और वित्तीय संस्थाओं में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी. इसके अलावा अन्य संगठनों द्वारा भी अवकाश की मांग की जा रही थी. उनका कहना था कि जब देश के विभिन्न राज्यों में बैंक व वित्तीय संस्थाओं में रक्षाबंधन पर अवकाश घोषित किया जा सकता है तो एमपी में क्यों नही. पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि अन्य राज्यों की तुलना में एमपी त्यौहारों पर सबसे कम अवकाश घोषित करने वाले राज्यों में एक है. 2023 में बैंक व वित्तीय संस्थानों में त्योहारों के अवसर पर जहां अन्य प्रदेशों की कई राज्य सरकारों द्वारा 25-25 अवकाश घोषित किए गए हैं. वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने मात्र 16 अवकाश ही घोषित किए हैं. अन्य राज्यों में भी 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर अवकाश घोषित किया गया है, जिसके चलते मध्यप्रदेश में मांग उठाई गई. जिसपर सरकार ने सार्वजनिक अवकाश के आदेश जारी किए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश: समाजवादी पार्टी ने भी खोले पत्ते, इन सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
मध्यप्रदेश: कांग्रेस बना रही 'नर्मदा सेना', शिवराज सिंह को भी सदस्य बनने का ऑफर
मध्यप्रदेश: इसी हफ्ते हो सकता है कैबिनेट विस्तार, देर रात राज्यपाल से मिले शिवराज
#मध्यप्रदेश औदीच्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ओंकारेश्वर में!
एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, पूर्व सीएम कमलनाथ-दिग्विजयसिंह मध्यप्रदेश में माहौल बिगाडऩा चाह रहे
मध्यप्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुलाया मप्र कांग्रेस सिख सम्मेलन
#abpnews पीयूष बबेले.... मध्यप्रदेश में मीडिया की आजादी संपूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी है?
मध्यप्रदेश में खराब काम पर 6 महिला जजों को नौकरी से निकाला, 3 की संपत्ति राजसात होगी