Jabalpur: रक्षाबंधन पर बच्चियों को किए गए वस्त्र वितरित..!

Jabalpur: रक्षाबंधन पर बच्चियों को किए गए वस्त्र वितरित..!

प्रेषित समय :20:57:32 PM / Tue, Aug 29th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित दुर्गा नगर भटौली  में एक वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों को नेशनल मीडिया फाउंडेशन की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया वाकुलकर ने वस्त्र वितरित किए. रक्षाबंधन के मौके पर वस्त्र पाकर बच्चियों के चेहरे खिल उठे. इस मौके पर कथा वाचक स्वामी अशोकानंद महाराज भक्ति धाम ग्वारीघाट ने कहा कि ऐसी कार्य समाज के हित में होते रहने चाहिए जब बच्चों के चेहरे पर खुशी आती है.

इस अवसर पर सुश्री सोनिया ने हमारे संस्कार और संस्कृति के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. वस्त्र वितरण के मौके पर सभी बच्चों को नर्मदा माई के नारे लगाए. नए वस्त्र पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी ने जोरदार तालियों के साथ अपनी खुशी जताई. सोनिया वाकुलकर ने बताया कि इस मौके पर सुरेश खत्री, विशाल केसरवानी, सतीश अग्रवाल, ओमकार दुबे नर्मदा आरती मंडल अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.

इन्हे वितरित किए गए वस्त्र-

सुश्री सोनिया ने बताया कि पूजा बर्मन, संध्या यादव, गीता यादव, मालती यादव,  कविता बर्मन,  पालकी यादव, आराध्या यादव, अन्य बर्मन, रिया, सिया पावले,  कल्पना कुशवाहा, दीक्षा साहू, रिद्धि यादव, देवकी चतुर्वेदी, प्रिया चक्रवर्ती, शीतल यादव, सृष्टि यादव, निधि यादव, निहारिका, फिरंगी वर्मन, स्नेहा पटेल, भूमिका ठाकुर, रिकी पटेल, आशा यादव, आकांक्षा ठाकुर, करिश्मा, राजी, काव्य, पूनम लक्ष्मी, अंजलि, प्रज्ञा, हिमांशी, स्नेहा, नैंसी, दुर्गा आस्था, काजल, केसरी, मुस्कान, खुशी, रक्षा, गौरी, पलक, अर्पिता, अलकनंदा, वंशिका, लावण्या, तान्या, सरती, केशनी, शीतल, प्रियंका मरावी सहित करीब 70 बच्चों को  वस्त वितरित किए गए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Railway: जबलपुर-बांद्रा एवं जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी, अब इस तारीख तक चलेगी

वाराणसी में एनआई कार्य के चलते जबलपुर मंडल से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेंगी

Rail News: बिलासपुर जा रही गुड्स ट्रेन एनकेजे में हुई डिरेल, जबलपुर रेल मंडल में एक ही दिन में दूसरी घटना

फिर एक नक्सली गिरफ्तार, जबलपुर से मंडला जाते वक्त कालपी में ATS ने पकड़ा..!

Rail News : जबलपुर स्टेशन के पास रेल इंजिन पटरी से उतरा, 3 घंटे बाद पटरी पर चढ़ाया, जांच शुरू

एमपी पर केन्द्रीय नेतृत्व की नजर, जन आर्शीवाद यात्रा की शुरुआत 3 सितम्बर को अमित शाह करेगे, चौथी यात्रा मंडला से जबलपुर आएगी