बांदा. यूपी के बांदा में सावन के आखिरी दिन कजली विसर्जन करने गए 5 बच्चे डूब गए. जिनमें से 4 बच्चों की मौत हो गई है. 3 बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है. वहीं 1 बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल बांदा में मौत हुई है. वहीं अभी एक बच्चे की तलाश जारी है. गोताखोरों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विसर्जन के दौरान गहरे पानी में चले गए
ये पूरा मामला बांदा के पैलानी थाना अंतर्गत सिंधनकला गांव के मजरा गुरगवा का है. बताया जा रहा है विसर्जन करते-करते सभी बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए. जिसके बाद एक-एक करके वो डूबने लगे. आसपास खड़े लोगों ने बच्चों को डूबते देखा तो शोर मचाया. जिसके बाद बच्चों की तलाश शुरू की गई.
कुछ ही देर में 4 बच्चे बरामद हो गए. एक अभी भी लापता है. मौके पर परिवार के लोग और पुलिस बल मौजूद है. मरने वाले बच्चों के नाम राखी (18) पुत्री राम कृपाल, सूर्यांश (5) पुत्र लवलेश, विजयलक्ष्मी (14) पुत्री रामविशाल और पुष्पेन्द्र (8) पुत्र दिनेश है. सभी मरने वाले बांदा के रहने वाले हैं.
बच्चों के साथ कोई बड़ा नहीं था
डूबने वाले एक बच्चे के परिजन ने बताया, हमारी बच्ची कजलिया के लिए गई हुई थी. लेकिन उस समय उसके साथ कोई बड़ा आदमी नहीं था. तभी उनको जानकारी मिली की बच्चे डूब गए हैं. तभी हम लोग मौके पर गए और पुलिस को सूचना दी. वहीं ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया
सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया था
एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया, थाना पैलानी अंतर्गत ग्राम गुरगवा मजरा सिंधन पुरवा में बुधवार सुबह लगभग 9 बजे सूचना मिली की 5 बच्चे नदी में डूब गए हैं. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को निकला. उनको नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां पर उनको मृत बता दिया गया. एक बच्चा अभी भी मिसिंग है. जिसकी तलाश की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी : तीन घंटे तक महिला की टांग से लिपटा रहा सांप, वो शिव आराधना करती रही
यूपी के मंत्री तो रेलवे प्लेटफार्म के अंदर ही घुसा दी अपनी कार, मची अफरातफरी
यूपी के जौनपुर में तालाब में गुडिय़ा नहलाने गए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत, मचा कोहराम
यूपी : सपा के महासम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका, हमलावर की पिटाई, मचा हंगामा
यूपी : एसपी से बीजेपी में आए दारा सिंह चौहान पर फेंकी स्याही, वहीं हुई घटना जहां से थे विधायक
यूपी : फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर 14 साल से सरकारी नौकरी कर रहे 2 टीचर गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा