अंक ज्योतिष के अनुसार जानें कैसा रहेगा आपके लिए सितंबर 2023 का महीना!

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें कैसा रहेगा आपके लिए सितंबर 2023 का महीना!

प्रेषित समय :20:34:56 PM / Wed, Aug 30th, 2023
Reporter :

अंक ज्योतिष मासिक राशिफल: अंक ज्योतिष के अनुसार, सितंबर का महीना साल का नौवां महीना होने के कारण अंक 9 का प्रभाव लिए हुए हैं, यानी कि इस महीने पर मंगल का अधिक प्रभाव रहने वाला है. आपको बता दें कि इस साल का अंक 7 है, ऐसे में सितंबर के महीने पर मंगल और केतु का प्रभाव रहने वाला है. हालांकि मूलांक के अनुसार, लोगों पर मंगल और केतु का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन सितंबर 2023 का महीना सामान्य तौर पर युद्ध, विवाद और फ़र्जीवाड़े से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है. आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए सितंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा अर्थात सितंबर 2023 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर आ रहा है?

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 
अपना मूलांक जानने का एक साधारण सा तरीका है कि आप जिस भी महीने की जिस तारीख को पैदा हुए हैं, उस आंकड़े को इकाई में बदलें. उदाहरण के तौर पर यदि आप 11 तारीख को पैदा हुए हैं तो 1+1=2, इस हिसाब से आपका मूलांक हुआ 2. इस प्रकार आप साधारण तरीके से अपने मूलांक को जान सकते हैं. 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है. चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है. अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है. अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है. 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है. शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है. अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं.

मूलांक 1 के लिए सितंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा. आपके लिए यह महीना क्रमशः 8, 9, 7, 5 और 6 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं. अंक 1 और 8 के बीच अच्छे संबंध नहीं माने गए हैं. फलस्वरूप यह महीना कुछ हद तक कठिनाइयां देने का काम कर सकता है. कोई ऐसा काम न करें, जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा पर आंच आए. शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के साथ भी अच्छे संबंध बनाकर रखें. पिता पुत्र के बीच भी संबंध खराब न होने पाए इस बात की भी कोशिश करनी है. इस महीने वरिष्ठों के साथ तालमेल बैठाने की भी पूरी कोशिश करनी है. इन सब सावधानियों के बाद आप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. इस महीने प्रत्येक कार्य को धैर्य और संयम के साथ योजनाबद्ध तरीके से करने की जरूरत रहेगी.
उपाय: गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं.

मूलांक 2 के लिए सितंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 9, 7, 5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं. 2 और 9 के बीच औसत लेवल का संबंध माना गया है. अतः यह महीना आपकी मेहनत की अनुरूप आपको परिणाम देता रहेगा. हालांकि यदि कामों में किसी तरह की कोई अड़चन आए तो आक्रोश में आने की बजाय शांत चित्त होकर सोचना ज्यादा उचित रहेगा. हालांकि 6 और 1 का सपोर्ट काफी हद तक आपके लिए मददगार भी बनेगा. सारांश यह कि यह महीना सामान्य तौर पर मिलाजुला परिणाम देने वाला रह सकता है. यदि आप समझदारी से काम लेंगे तो आप अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं. विशेषकर निजी संबंधों में किसी भी प्रकार का आक्रोश दिखाना उचित नहीं रहेगा.
उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

मूलांक 3 के लिए सितंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 1, 7, 9, 7, 5 और 6 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं. शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में इस महीने आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. कोई ऐसा व्यक्ति मिले जो थोड़ा सा अहंकारी स्वभाव का हो तो उससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसे थोड़ा सा एक्स्ट्रा सम्मान देने की कोशिश करके आप अपने उद्देश्य की पूर्ति कर सकेंगे. इस महीने पिता अथवा पितातुल्य व्यक्तियों का सहयोग और मार्गदर्शन आपके लिए काफी लाभप्रद सिद्ध हो सकता है.
उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं. 

मूलांक 4 के लिए सितंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी भी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 2, 9, 7, 5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं. सामान्य तौर पर यह महीना आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है. अलबत्ता इस महीने बुद्धि और भावनाओं के बीच थोड़ा सा असमंजस्य भी देखने को मिल सकता है. अंक 4 को अंक 2 की संगति मिल जाने से आप अत्यधिक भावुक होकर के भी निर्णय ले सकते हैं अथवा कभी कभार भावनाओं की बिल्कुल परवाह नहीं करेंगे.अर्थात यदि आप भावुक स्वभाव के हैं तो इस महीने बहुत भावुक रह सकते हैं. वहीं यदि आप चीजों को प्रैक्टिकल ढंग से करते हैं तो इस महीने भावनात्मक मामलों में भी आप जरूरत से ज्यादा प्रैक्टिकल होकर निर्णय लेना चाहेंगे. . यदि आप किसी तरह के क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, तो भी आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. 
उपाय: मां दुर्गा के मंदिर में जाकर उनकी पूजा आराधना करें. 

मूलांक 5 के लिए सितंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमश: 3, 9, 7, 5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं. 5 और 3 के बीच कुछ मामलों में काफी अच्छे संबंध हैं. तो वहीं कुछ मामलों में कुछ अंतर भी देखने को मिलता है. यह एक प्रकार का आध्यात्मिक निवेश होगा. यद्यपि कभी-कभी अंतरद्वंद की स्थितियां भी देखने को मिल सकती हैं लेकिन सामान्यतः इस महीने आप ज्यादातर मामलों में फायदे में रहने वाले हैं. यदि कहीं से कुछ सीखने को मिल रहा है तो उसे सीखने की कोशिश करें. सामाजिक कार्यों में भी मौका लगने पर भागीदारी करें साथ ही साथ अनुभवी लोगों की सलाह लेकर काम करते रहें. सामान्य तौर पर परिणाम अच्छे ही मिलने चाहिए.
उपाय: उपाय के रूप में मंदिर में पीले फलों का दान करना शुभ रहेगा. 

मूलांक 6 के लिए सितंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और सितंबर 2023 का महीना आपके लिए क्रमशः 4, 9, 7, 5 और 6 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं. अंक 6 और अंक 4 के बीच औसत लेवल के संबंध माने गए हैं. वहीं कुछ मामलों में परिणाम कमजोर भी देखे जाते हैं. ऐसे में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम देने का काम कर सकता है. इस महीने आपको कोई बड़ा अवसर भी प्राप्त हो सकता है लेकिन उन अवसरों में कितना यथार्थ है, इसकी पड़ताल करना बहुत जरूरी रहेगा. ऐसे में प्रैक्टिकल होकर योजना बंद तरीके से काम करना ज्यादा अच्छा रहेगा. किसी भी लालच में आकर अपने वसूलों से समझौता करना उचित नहीं रहेगा. ऊर्जा का सही इस्तेमाल करेंगे तो देर सवेर अच्छे परिणाम जरूर मिलेंगे. यदि कोई परेशानी आती है तो शुभचिंतकों और विशेषज्ञाओं से सलाह ले करके आप उस परेशानी को दूर कर सकेंगे. इस महीने संबंधों में बेवजह का संदेह करना उचित नहीं रहेगा. अर्थात इस महीने प्रैक्टिकल रहें और कोई भी जोखिम न उठाएं. ऐसा करके आप अनुकूल परिणाम प्राप्त करने में समर्थ हो सकेंगे. 
उपाय: नियमित रूप से माथे पर केसर का टीका लगाएं. 

मूलांक 7 के लिए सितंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 5,9, 7, 5 और 6 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं. 7 और 5 के बीच सामान्य तौर पर अच्छे संबंध माने गए हैं. 7 और 9 के बीच औसत लेवल के संबंध हैं. अतः सामान्य तौर पर इस महीने आपको अच्छे परिणाम  मिलने की उम्मीदें हैं. यदि आपके तर्क वितर्क की कसौटी में उस स्त्री की सलाह खरी उतर रही है, तब आप उस सलाह के साथ जा सकते हैं. अन्यथा जिस फील्ड में आपका अनुभव नहीं है उसमें किसी और के कहने पर धन और समय जाया करना उचित नहीं रहेगा. इस महीने व्यंग्य और कटाक्ष वाली शैली में बात करना उचित नहीं रहेगा. यदि कहीं से कोई जॉब ऑपाचुनिटीज मिल रही हैं तो उस मामले की पड़ताल करके ही उसे पर आगे बढ़ाना उचित रहेगा. अर्थात प्रयास और बल के साथ बुद्धि का प्रयोग जरुरी रहेगा. 
उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. 

मूलांक 8 के लिए सितंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः  9, 7, 5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं. अंक 8 और 6 के बीच के संबंध औसत लेवल के माने गए हैं. अतः यह महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले जुड़े परिणाम देने वाला रह सकता है. हालांकि इस महीने आपके भीतर का उत्साह तुलनात्मक रूप से बेहतर होगा लेकिन अति उत्साही होकर काम करना भी उचित नहीं रहेगा. हालांकि प्रेम संबंधों को लेकर सावधान रहें. इस महीने किसी बात को लेकर जीवनसाथी अथवा जीवन संगिनी बेवजह जिद कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में स्थितियों पर समझदारी से नियंत्रण पाने की जरूरत रहेगी. घर गृहस्थी से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं. घर की सज्जा पर आप तुलनात्मक रूप से बेहतर ढंग से ध्यान दे सकते हैं. विवाह की कोशिश कर रहे लोगों को इस महीने कुछ अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती हैं.
उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लें.

मूलांक 9 के लिए सितंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 9, 7, 5 और 6 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं. मूलांक 9 और 7 के बीच के संबंध औसत लेवल के माने गए हैं. ऐसी स्थिति में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है. हालांकि आप ऊर्जावान व्यक्ति हैं और कठिन परिस्थितियों से लड़ने की सामर्थ रखते हैं लेकिन किसी के बहकावे में आकर अपनी ऊर्जा को व्यर्थ करना उचित नहीं होता. हालांकि इस महीने आपके भीतर दर्शनिकता के भाव देखने को मिल सकते हैं फिर भी प्रेक्टिकल रहना ज्यादा उचित रहेगा. यदि किसी भी तरह के कागज में कोई हस्ताक्षर करना हो अथवा कोई प्रमाण देना हो तो इन सबमें भी सावधानी रखने की जरूरत रहेगी.
उपाय: बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना हितकारी रहेगा.
उम्मीद है कि अंकों के इस पूर्वानुमान के सहयोग से आप अपनी काबिलियत के अनुसार परिस्थितियों को समझते हुए योजनाओं को बनाकर सितंबर के महीने में बेहतर परिणाम प्राप्त करने में समर्थ होंगे. भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें. 

भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष 
Astrology By Bhoj Sharma

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 2 सितंबर 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

कुंडली में मंगल की स्थिति खराब होने के कारण जातक को अधिक गुस्सा आता है!

जन्म कुंडली में राहु की दशा आने पर सब काम क्यों खराब होने लगते?

कुंडली में सूर्य, गुरु और बृहस्पति एक साथ होने पर व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता

कुंडली में कोई भी समस्या हो तो हनुमान जी की शरण में जाइए

शेयर मार्केट और ज्योतिष: जन्म कुंडली में शनि मजबूत होगा तो इन्वेस्टमेंट में फायदा मिलेगा

जन्म कुंडली में राहु देता है भ्रम योग