आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास बने दुनिया के बेस्ट बैंकर, यह रैकिंग मिली, पीएम मोदी ने दी बधाई

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास बने दुनिया के बेस्ट बैंकर, यह रैकिंग मिली, पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रेषित समय :18:05:26 PM / Sat, Sep 2nd, 2023
Reporter :

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दुनिया भर में भारत का परचम लहरा दिया है. अमेरिकी ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने शक्तिकांत को विश्व स्तर का शीर्ष केंद्रीय बैंकर का स्थान दिया है. ग्लोबल फाइनेंस की रिपोर्ट में उन्हें ए+रेटिंग दी गई है.

पीएम मोदी ने भी शक्तिकांत दास को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकर की रेटिंग मिलने पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है, जो वैश्विक मंच पर हमारे वित्तीय नेतृत्व को दर्शाता है. पीएम ने कहा कि शक्तिकांत दास का समर्पण और दृष्टिकोण हमारे देश के विकास पथ को मजबूत करना जारी रखेगा.

दास को उन तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शीर्ष पर रखा गया है, जिन्हें A+ रेटिंग दी गई है. एक्स पर आरबीआई ने दास को बधाई देते हुए कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में ए+ रेटिंग दी गई है.

ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 के अनुसार, ए+ ग्रेड अर्जित करने वाले बैंक गवर्नरों में भारत के शक्तिकांत दास, थॉमस जे. जॉर्डन (स्विट्जरलैंड), गुयेन थी होंग (वियतनाम) हैं. बता दें कि 1994 से ग्लोबल फाइनेंस द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड यूरोपीय संघ, पूर्वी कैरेबियाई सेंट्रल बैंक, सेंट्रल अफ्रीकी राज्यों के बैंक और 101 प्रमुख देशों के केंद्रीय बैंक गवर्नरों को ग्रेड देता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहत : आरबीआई ने नहीं बदली रेपो रेट, जानिए आप पर यह होगा असर

आरबीआई ने देश के पांच बैंकों पर लगाया प्रतिबंध, खाताधारक नहीं निकाल पायेंगे पैसे

बैंक ग्राहकों को फिर से अपडेट कराना होगा केवाईसी, आरबीआई ने किए कुछ बदलाव

Supreme Court ने नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा, केंद्र और आरबीआई से मांगी फाइलें

एक दिसंबर को होगा Digital Rupee लॉन्च, आरबीआई का बड़ा ऐलान

सुप्रीम कोर्ट- नोटबंदी मामले की समीक्षा करेगा, केंद्र और आरबीआई से मांगा हलफनामा

इस महीने के दौरान कुल 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की सूची