जबलपुर में 10 कुख्यात बदमाशों का एनएसए..!

जबलपुर में 10 कुख्यात बदमाशों का एनएसए..!

प्रेषित समय :22:13:58 PM / Sun, Sep 3rd, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एसपी टीके विद्यार्थी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर सौरभ सुमन ने दस कुख्यात बदमाशों पर एनएसए के तहत वारंट जारी किया. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल निरुद्ध कराया गया.

इस संबंध में एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि शहर के विभिन्न थानाक्षेत्र के दस अपराधिक प्रवृति के युवकों के खिलाफ समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई. इसके बाद भी इनकी आदतों में कोई सुधार नहीं आया और वे अपराधिक वारदाते घटित कर दहशत का माहौल निर्मित करते रहे. जिनके  जिनकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त सभी  आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया. इसके बाद शातिर बदमाशों के खिलाफ एनएसए का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जिला दण्डाधिकारी जबलपुर सौरभ कुमार सुमन द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियों की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुए  एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल में निरुद्ध कराए जाने के आदेश दिए गए. जिसपर सभी कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है.

इनके खिलाफ की गई है कार्रवाई-
-रोहित उर्फ रोहित आत्मा पिता विजय आत्मा उम्र 21 वर्ष निवासी विजय महाराज का बाड़ा थाना बेलबाग
-राहुल पिता राजकुमार झारिया उम्र 32 वर्ष निवासी नेता कालोनी अधारताल ,
-महेन्द्र उर्फ मुग्गी पिता छोटेलाल दाहिया उम्र 32 वर्ष निवासी आनंद कुंज फूलबाडी गढ़ा
-राहुल पिता तुलसी राम कोरी उम्र 33 वर्ष गढ़ा
-सोफियान पिता एजाज अहमद खान उम्र 42 वर्ष जीके हुसैन कम्पाउंड कैंट
-सनी कलसी उर्फ अंगद पिता मनमोहन सिंह कलसी उम्र 30 वर्ष निवासी साहनी
 टैंट हाउस के पीछे गोरखपुर
-सुजीत पिता स्वर्गीय शिव राय उम्र 29 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी समदडिय़ा
 कालोनी माढ़ोताल
-जावेद पिता खुर्शीद उम्र 30 वर्ष निवासी गोहलपुर
-ईनाम उर्फ इमामुलहक निवासी मौलाना साहब की गली कोतवाली,
-नफीस उर्फ छुच्छी पिता रसीद उर्फ मुन्ना खान उम्र 32 वर्ष निवासी मोहरिया    
 हनुमानताल 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर व्हाया जबलपुर स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ी

जबलपुर रेल मंडल के सीडीसीएम सुनील श्रीवास्तव हुए रिटायर

एमपी के जबलपुर में किसान ने किया हैरतअंगेज सुसाइड, शरीर में तार लपेटा, बिजली आते ही चली गई जान

जबलपुर सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन: कलाई पर राखी बंधवाते ही भाई ने खाई कसम अब अपराध की दुनिया छोड़ देगें..!

इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस में छूटा नोटों और जेवर से भरा बैग, वापस पाकर प्रियंका को मिली अदभुत खुशी

Railway: जबलपुर-बांद्रा एवं जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी, अब इस तारीख तक चलेगी