JABALPUR: ऑनलाइन आईडी प्रोवाइड कर क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सगे भाई जतिन-शिवम प्रथ्यानी गिरफ्तार..!

JABALPUR: ऑनलाइन आईडी प्रोवाइड कर क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सगे भाई जतिन-शिवम प्रथ्यानी गिरफ्तार..!

प्रेषित समय :18:06:40 PM / Sun, Sep 3rd, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में ऑनलाइन आईडी प्रोवाइड कर कर सट्टा खिलाने वाले दो सगे भाई जतिन व शिवम प्रथ्यानी को ग्वारीघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से 45 हजार रुपए नगद व दो मोबाइल फोन बरामद किए है. पुलिस को अब दो युवकों की तलाश है, जिनके कहने पर जतिन व शिवम द्वारा क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा था. जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

ग्वारीघाट थाना पुलिस के अनुसार जिलहरी घाट के पास सीढिय़ों पर बैठकर जतिन प्रथ्यानी उम्र 23 वर्ष निवासी द्वारका नगर कांचघर   मोबाइल के माध्यम से भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहा था, आसपास लोगों की भीड़ लगी थी. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई. जिसे देख भीड़ में खड़े युवक तो भाग निकले, वहीं जतिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में जतिन ने कहा कि वह अपने भाई शिवम के साथ मिलकर महादेव आनलाईन बुकी गोवा ब्रांच के मालिक नीतेश मंगतानी निवासी धनी की कुटिया अधारताल व दीनदयाल बस स्टेण्ड निवासी विमल कटियार के कहने पर उनकी ओर से आनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाता है. नीतेश व विमल द्वारा दोनों को पेमेंट दी जाती है. पुलिस ने जतिन की निशानदेही पर कांचघर स्थित घर दबिश देकर शिवम को भी गिरफ्तार किया. दोनों के कब्जे से पुलिस ने 45 हजार रुपए नगद बरामद किए.

दोनों भाई ने ग्राहकों की आईडी बनाई-

पुलिस को पूछताछ में आरोपी जतिन ने बताया कि अपने भाई शिवम प्रथ्यानी के साथ मिलकर सट्टा खेलने वालों की ऑनलाइन आईडी बनाकर क्रिकेट सट्टा खिलवाते रहे. उक्त सारी जानकारी मोबाइल में व्हाटसएप बेब में लाग आउट होने के पहले थी अब स्क्रीन शॉट के रूप में मोबाइल में सेव हैं.

इनके कहने पर खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा-

पुलिस को पूछताछ में दोनों भाईयों ने बताया कि महादेव आनलाईन गोवा का क्रिकेट सट्टा नितेश मंगतानी एवं विमल कटियार के कहने पर खिलाते है. पुलिस ने जतिन, उसके भाई शिवम प्रथ्यानी, नितेश मंगतानी एवं विमल कटियार के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्टए 109 भादवि का तहत प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस अब  नितेश मंगतानी एवं विमल कटियार की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-

क्रिकेट सटोरिए सगे भाईयों को पकडऩे में एसआई उमंग अग्रवाल, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, आरक्षक मुकेश मसराम, शारदा शर्मा, क्राइम ब्रांच के एएसआई प्रमोद पांडेय, प्रधान आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, आरक्षक आशुतोष बघेल व राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर व्हाया जबलपुर स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ी

जबलपुर रेल मंडल के सीडीसीएम सुनील श्रीवास्तव हुए रिटायर

एमपी के जबलपुर में किसान ने किया हैरतअंगेज सुसाइड, शरीर में तार लपेटा, बिजली आते ही चली गई जान

जबलपुर सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन: कलाई पर राखी बंधवाते ही भाई ने खाई कसम अब अपराध की दुनिया छोड़ देगें..!

इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस में छूटा नोटों और जेवर से भरा बैग, वापस पाकर प्रियंका को मिली अदभुत खुशी

Railway: जबलपुर-बांद्रा एवं जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी, अब इस तारीख तक चलेगी