Asia Cup : सुपर-4 के सभी मुकाबले तय, पाकिस्तान के साथ इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Asia Cup : सुपर-4 के सभी मुकाबले तय, पाकिस्तान के साथ इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

प्रेषित समय :15:01:55 PM / Wed, Sep 6th, 2023
Reporter :

नई दिल्ली. एशिया कप 2023 के तहत मंगलवार को श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. अफगानिस्तान की टीम महज 2 रन से हारकर एशिया कप से बाहर हो गई. जबकि उसके पास सुपर-4 में क्वालिफाई करने का मौका था. अफगानिस्तान के बाहर होने के बाद ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जबकि गुप-ए से भारत और पाकिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं.

एशिया कप के तहत पहला मुकाबला पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच बुधवार को होगा. सुपर-4 में हर टीम 3-3 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद टॉप-2 टीमें 17 सितंबर को फाइनल खेलेंगी. भारत का अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. ये मैच कोलंबो में प्रस्तावित है. मौसम की वजह से इस वेन्यू को चेंज करने की चर्चा चली थी, लेकिन कहा जा रहा है कि मुकाबला इसी जगह खेला जा सकता है. जबकि इसके बाद वह 12 सितंबर को श्रीलंका और 15 सितंबर को बांग्लादेश से मुकाबला करेगी. ये सभी मैच भी कोलंबो में प्रस्तावित हैं.

टीमों को इस तरह बांटा गया 

बता दें कि इससे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की ओर से सुपर-4 में टीमों को A1, A2, B1 और B2 नाम दिया गया था. भारत A2 के तौर पर सुपर-4 में मौजूद है. इसके समीकरण कुछ ऐसे थे कि यदि ग्रुप-बी से श्रीलंका या बांग्लादेश क्वालिफाई नहीं कर पाता, तो अफगानिस्तान उसकी जगह ले लेता. फिर भारत का मुकाबला श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक टीम के साथ ही अफगानिस्तान से होता. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया 10 सितंबर, 12 सितंबर और 15 सितंबर को क्या कमाल करती है.

सुपर-4 के मुकाबलों का शेड्यूल 

6 सितंबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
9 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
10 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान
12 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका
14 सितंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
15 सितंबर- भारत बनाम बांग्लादेश.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Cricketer जसप्रीत बुमराह पिता बने, खुद दिखाई नन्हें बेटे की पहली झलक, एशिया कप के बीच लौटे हैं स्वदेश

एशिया कप से पहले वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ पाकिस्तान बना नंबर वन

Cricket: किम कॉटन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला अंपायर बनीं

Cricket: उंगली पर क्रीम लगाना रविंद्र जडेजा को पड़ा भारी, आईसीसी ने की यह बड़ी कार्रवाई

Cricketer अक्षर पटेल, डायटिशियन के साथ शादी के बंधन में बंधे, पत्नी मेहा ने शेयर किया वीडियो

Cricketer ऋषभ पंत की बचाई थी जान, उत्तराखंड सरकार हरियाणा रोडवेज के बस-कंडक्टर को देगी सम्मान