छिंदवाड़ा से JABALPUR आ रही बस में लगी भीषण आग, यात्रियों से मची चीखपुकार

छिंदवाड़ा से JABALPUR आ रही बस में लगी भीषण आग, यात्रियों से मची चीखपुकार

प्रेषित समय :16:37:38 PM / Mon, Sep 11th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा से यात्रियों को लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुई बस में चौरई बायपास रोड पर आग लग गई. बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई. चालक ने बस को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बस बुरी तरह जलकर खाक हो गई.

सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा से बस में यात्रियों को लेकर जबलपुर के लिए निकला, बस जब चौरई बायपास रोड से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान बस का पिछला टायर धमाके के साथ फट गया. जिससे बस अनियंत्रित होकर लहराने लगी. चालक ने बस को धीमा करते हुए रोकने की कोशिश की, इस बीच कुछ यात्रियों की नजर बस के पिछले हिस्से पर पड़ी तो देखा कि आग की लपटें दिखाई दे रही है. इसके बाद यात्रियों में चीख पुकार शुरु हो गई, किसी तरह चालक ने बस को रोका और यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा. देखते ही देखते आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया, धू-धू कर जल रही बस को देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग भी एकत्र हो गए. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया. उस वक्त तक बस जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी. दुर्घटना के बाद यात्रियों में दहशत व्याप्त रही, जिन्हे दूसरी बस से जबलपुर भेजा गया. हालांकि आगजनी में बस की डिक्की में रखा यात्रियों का जलकर खाक हो गई. क्योंकि आग कुछ ही पल में इतनी तेज हो गई थी कि किसी को भी अपना लगेज निकालने का मौका नहीं मिला, सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागकर दूर खड़े हो गए थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, छिंदवाड़ा में खिला कमल

Jabalpur: छिंदवाड़ा से आ रही यात्री बस लम्हेटा मोड़ पर ट्रक से टकराई

मध्य प्रदेश के भोपाल व छिंदवाड़ा में एनआइए व एटीएस की कार्रवाई, 11 संदिग्धों को पकड़ा

MP के छिंदवाड़ा में हादसा, झिरिया में डूबे दो मासूम, बचाने कूदी मां की भी मौत

Rail News: रीवा-इतवारी-रीवा वाया जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा नई ट्रेन की नियमित सेवाएं शुरू