कोलंबो. एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम का दूसरा मैच श्रीलंका के साथ है. टीम इंडिया यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं, श्रीलंका की कोशिश भी यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने पर होगी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए हैं. टीम इंडिया एशिया कप 2023 में दूसरी बार पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 49.1 ओवर में 213 रन पर पूरी टीम आउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा 53 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए. वहीं, लोकेश राहुल ने 39, ईशान किशन ने 33 और अक्षर पटेल ने 26 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने पांच विकेट झटके. वहीं, चरिथ असालंका को चार विकेट मिले. आखिरी विकेट महीष तीक्ष्णा के नाम रहा. भारत के सभी 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एशिया कप 2023: एशियन चैंपियन श्रीलंका का धमाका बांग्लादेश को 30 रनों से हराया
एशिया कप : श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराकर किया सुपर-4 के लिए क्वालीफाई
एशिया कप : भारत ने टॉस जीतकर नेपाल को दिया बल्लेबाजी का निमंत्रण